ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरयात्रियों के लिए 24 से शुरू होगा सिदिरसाई हाल्ट

यात्रियों के लिए 24 से शुरू होगा सिदिरसाई हाल्ट

पोटका प्रखंड स्थित टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर नवनिर्मित सिदिरसाई हाल्ट 24 अक्तूबर से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। रविवार को चक्रधरपुर के डीआरएम छत्रशाल सिंह के निरीक्षण में वाणिज्य, परिचालन एवं...

यात्रियों के लिए 24 से शुरू होगा सिदिरसाई हाल्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 21 Oct 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पोटका प्रखंड स्थित टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर नवनिर्मित सिदिरसाई हाल्ट 24 अक्तूबर से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। रविवार को चक्रधरपुर के डीआरएम छत्रशाल सिंह के निरीक्षण में वाणिज्य, परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग में यह योजना बनी है। डीआरएम ने लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में पहली बार टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग का निरीक्षण किया है। क्योंकि दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में टाटानगर से बादामपहाड़ तक लाइन दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाने व सिग्नल सिस्टम शुरू करने की योजना का सर्वे हुआ है। डीआरएम के टाटा-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर निरीक्षण में विभिन्न विभागों के मंडल अधिकारी शामिल थे।

सांसद की पहल: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक मेनका सरदार की पहल पर चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने ओडिशा सीमा पर हल्दीपोखर के बाद सिदिरसाई गांव में नया हाल्ट बनाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें