ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहावड़ा जा रही जनशताब्दी की बोगियों में धुआं भरा, हादसा टला

हावड़ा जा रही जनशताब्दी की बोगियों में धुआं भरा, हादसा टला

बड़बिल से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार शाम 6.30 बजे बड़ा हादसा टल गया। घाटशिला के पास अचानक ट्रेन की बोगियों में धुआं भरने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। ट्रेन अपनी गति पर थी, लेकिन लोग...

हावड़ा जा रही जनशताब्दी की बोगियों में धुआं भरा, हादसा टला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 May 2019 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़बिल से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार शाम 6.30 बजे बड़ा हादसा टल गया। घाटशिला के पास अचानक ट्रेन की बोगियों में धुआं भरने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। ट्रेन अपनी गति पर थी, लेकिन लोग समान लेकर इधर-उधर भाग रहे थे। यह स्थिति नॉन एसी वाली बोगी में ज्यादा थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है। इसी अफरातफरी में लोगों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही कुछ लोग उतरने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें टीटी द्वारा बताया गया की कोई खतरा नहीं है।

दरअसल घटशिला से पहले ट्रेन के नीचे एक गाय आ गई। इसके बाद बोगी डीआर वन में ब्रेक शू में जाम लगने से अचानक धुआं उठने लगा, जो बोगी में भरने लगा। नॉन एसी की खिड़की खुली होने से ज्यादा धुआं भरा। घाटशिला के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। करीब दास मिनट के बाद ब्रेक शू ठीक कर ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें