ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर बनेगा सबवे

टाटा-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर बनेगा सबवे

टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड में चार जगह लाइन के नीचे सबवे बनेगा। चक्रधरपुर मंडल एवं टाटानगर में सुरक्षित परिचालन के लिए यह योजना बनी...

टाटा-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर बनेगा सबवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 25 Feb 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड में चार जगह लाइन के नीचे सबवे बनेगा। चक्रधरपुर मंडल एवं टाटानगर में सुरक्षित परिचालन के लिए यह योजना बनी है। सबवे बनाकर क्रॉसिंग को बंद किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को रेललाइन पार न करना पड़े। इंजीनियरिंग विभाग सबवे निर्माण की तैयारी में है। सिर्फ परिचालन विभाग की मदद से रेलवे लाइन ब्लॉक का दिन तय करना है, क्योंकि सबवे निर्माण के दौरान टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग में ट्रेनों (यात्री और मालगाड़ियों) का आवागमन प्रभावित होगा। उक्त रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का काम शुरू है। वहीं लाइन दोहरीकरण और सिग्नल सिस्टम शुरू करने की योजना है। सबवे बनाने से रेलवे को भविष्य में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें