ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्टेशन पर सुधा के दो स्टॉल बंद

स्टेशन पर सुधा के दो स्टॉल बंद

जमशेदपुर। रेलवे को लाइसेंस फीस देने में असमर्थ सुधा के संचालक ने टाटानगर स्टेशन पर दो स्टॉल को बंद कर दिया है। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में स्टॉल लाइसेंस सरेंडर का पत्र दिया है। इससे यात्रियों को...

स्टेशन पर सुधा के दो स्टॉल बंद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 20 Jan 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे को लाइसेंस फीस देने में असमर्थ सुधा के संचालक ने टाटानगर स्टेशन पर दो स्टॉल को बंद कर दिया है। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में स्टॉल लाइसेंस सरेंडर का पत्र दिया है। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो से पांच तक सुधा ब्रांड का खाद्य सामग्री मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सुधा का एक स्टॉल खुला रहेगा। सुधा के स्टॉल संचालक ने रेलवे वाणिज्य व खानपान अधिकारी को बताया कि लाइसेंस फीस देने योग्य आमदनी नहीं होती थी। इससे स्टॉल बंद करने का निर्णय लिया है। स्टेशन पर पहले पेप्सी व जूस स्टॉल बंद हुआ था। अभी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फ्रूट स्टॉल को फिर से खोलने की योजना बनी है, जबकि टाटानगर में मल्टी परपज स्टॉल खोलने का काम शुरू नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें