ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलकर्मियों की बेटियों को दिया जाएगा टैबलेट

रेलकर्मियों की बेटियों को दिया जाएगा टैबलेट

रेलकर्मियों की बच्चियों को रेलवे टैबलेट देगा। महिला दिवस पर दक्षिण-पूर्व जोन की मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी ने यह घोषणा की है। बेटियों की जानकारी मांगी जा रही...

रेलकर्मियों की बेटियों को दिया जाएगा टैबलेट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 20 Mar 2018 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलकर्मियों की बच्चियों को रेलवे टैबलेट देगा। महिला दिवस पर दक्षिण-पूर्व जोन की मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी ने यह घोषणा की है। बेटियों की जानकारी मांगी जा रही है। 11 वीं व 12वीं की छात्रा ही हकदार रेलवे की घोषणा का लाभ जोन के टाटानगर, चाईबासा, घाटशिला, चाकुलिया, चांडिल व चक्रधरपुर और रांची, आद्रा व खड़गपुर मंडल के रेल कर्मचारियों की बेटियों को मिलेगा। ये टैबलेट कक्षा 11 एवं 12 वीं की छात्रा को ही मिलेंगे। इसके लिए सिर्फ स्कूल से जुड़ा प्रमाणपत्र देना है। टाटानगर में आया फॉर्म: टैबलेट देने का फॉर्म टाटानगर के विभागों समेत मेंस कांग्रेस कार्यालय में आया है। चक्रधरपुर मंडल के 14 हजार रेलकर्मियों की बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे महिला संगठन की रीना साहू ने योजना का स्वागत किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें