ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररायगढ़ के रेल ब्लॉक में फंसेंगी टाटा की सात जोड़ी ट्रेनें

रायगढ़ के रेल ब्लॉक में फंसेंगी टाटा की सात जोड़ी ट्रेनें

छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमल व रायगढ़ स्टेशन के पास यार्ड को आधुनिक बनाने एवं चांपा-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाइन को जोड़ने का काम 22 जून से 04 जुलाई तक चलेगा। इससे हावड़ा-मुंबई (टाटानगर व चक्रधरपुर) रेलमार्ग पर...

रायगढ़ के रेल ब्लॉक में फंसेंगी टाटा की सात जोड़ी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 22 Jun 2018 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमल व रायगढ़ स्टेशन के पास यार्ड को आधुनिक बनाने एवं चांपा-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाइन को जोड़ने का काम 22 जून से 04 जुलाई तक चलेगा। इससे हावड़ा-मुंबई (टाटानगर व चक्रधरपुर) रेलमार्ग पर 7 जोड़ी ट्रेनों (एक्सप्रेस-पैसेंजर) का आवागमन बाधित होगा।

पांच जोड़ी ट्रेनें 12 दिनों तक लगातार देर से अप-डाउन करेंगी। टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल में 16 जून शनिवार को रेल लाइन ब्लॉक की सूचना मिली थी। ट्रेन परिचालन में सुधार एवं यात्री सुरक्षा में लाइन ब्लॉक लेकर वर्षों पुरानी व्यवस्था में इस दौरान बदलाव होगा।

बिलासपुर व इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा तक : टाटा-बिलासपुर पैसेंजर 22 जून से 3 जुलाई व टाटा-इतवारी पैसेंजर 22 जून से 4 जुलाई तक अप-डाउन में झारसुगुड़ा स्टेशन तक ही आवागमन करेंगी। इससे मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सैकड़ों यात्रियों को दिक्कत होगी।

उत्कल रोज दो घंटे लेट चलेगी : पुरी-हरिद्वार उत्कल 22 जून से 3 जुलाई तक रोज दो घंटे देर से चलेगी। क्योंकि, ब्लॉक के दौरान अप में टाटानगर-झारसुगुड़ा तथा डाउन में कटनी-बिलासपुर स्टेशनों के बीच दो घंटे रोकी जाएगी।

ज्ञानेश्वरी-हापा का बदलेगा मार्ग : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी और हावड़ा-हापा एक्सप्रेस का मार्ग ब्लॉक के कारण 23, 25, 26, 29, 30 जून एवं 2 जुलाई को बदलेगा। इससे अप-डाउन में दोनों ही ट्रेनें रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा की जगह रायपुर-लाखौली-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा मार्ग पर चलेंगी।

साउथ बिहार व अहमदाबाद बनेंगी पैसेंजर : ब्लॉक में हावड़ा-अहमदाबाद 3 जुलाई तक झारसुगुड़ा-रायगढ़ एवं दुर्ग-राजेंन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 4 जून तक चांपा-झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच पैसेंजर की तरह चलाने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें