ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर से जुड़ेगी ओडिशा में भद्रक की थर्ड रेल लाइन

टाटानगर से जुड़ेगी ओडिशा में भद्रक की थर्ड रेल लाइन

ओडिशा के भद्रक की थर्ड लाइन खड़गपुर होकर टाटानगर से जुड़ेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल की ढुलाई बढ़ाने के लिए यह योजना बनी...

टाटानगर से जुड़ेगी  ओडिशा में भद्रक की थर्ड रेल लाइन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 25 Mar 2019 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा के भद्रक की थर्ड लाइन खड़गपुर होकर टाटानगर से जुड़ेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल की ढुलाई बढ़ाने के लिए यह योजना बनी है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने बीते सप्ताह पश्चिम बंगाल में नारायणगढ़ और ओडिशा भद्रक यार्ड के बीच थर्ड लाइन निर्माण का आदेश दिया। इससे इस्पात निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। खनिज और तैयार माल को बंदरगाह तक पहुंचाने में सहूलियत होगी। दोनों राज्यों (बंगाल व ओडिशा) की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। योजना व लक्ष्य : एक हजार 866 करोड़ रुपये की लागत से 155 किलोमीटर नई लाइन वर्ष 2023-24 तक बिछाने का लक्ष्य रेलवे बोर्ड ने दिया है। थर्ड लाइन होने पर 47 जोड़ी ट्रेनों की तेज गति का सपना साकार होगा। एक लाइन से तीन लाभ : नई लाइन से लौह अयस्क व कोयला ढुलाई में सहूलियत होगी। हावड़ा-मुंबई व खड़गपुर-ओडिशा मार्ग में मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनें लेट नहीं होंगी। दोनों राज्य के सैकड़ों लोगों को रोजगार का साधन मिलेगा। टाटा में काम शुरू : टाटानगर में आदित्यपुर खरकई नदी ब्रिज से खड़गपुर 132 किमी तक (झारखंड में 77 और पश्चिम बंगाल में 55 किमी) थर्ड लाइन निर्माण का काम आरवीएनएल ने शुरू कर दिया। चक्रधरपुर व खड़गपुर मंडल की संयुक्त योजना राशि वर्ष 2015-16 में 1312 करोड़ रुपये थी। जबकि, मंडल में झारसुगुड़ा से सीनी व जुरुली मार्ग में कई जगह पर थर्ड लाइन तैयार है। स्टेशन में सफाई अभियान: टाटानगर स्टेशन के वाणिज्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने रविवार की सुबह पार्सल की ट्राली साइड में सफाई अभियान चलाया। सीसीआई एके सिंह एवं उपाधीक्षक एसके पति के नेतृत्व में पार्सल एजेंट के कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे से कचरा निकालकर फेंका है। स्टेशन स्वच्छता के तहत एजेंटों की मदद से रेलवे ने अभियान चलाया था। पूछताछ केंद्र का निजीकरण से पूर्व ट्रेनिंग: टाटानगर स्टेशन पर पूछताछ केंद्र के निजीकरण का रास्ता साफ हो गया। एजेंसी तय हो गई। अप्रैल तक पूछताछ केंद्र में प्राइवेट कर्मचारी काम करने लगेंगे। लेकिन एजेंसीकर्मियों को पूछताछ केंद्र सौंपने से पहले रेलवे प्रशिक्षण देगा। चक्रधरपुर मंडल में पूछताछ केंद्र ड्यूटी का प्रशिक्षण देने के लिए वाणिज्यकर्मियों की टीम बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें