ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे आरक्षण फॉर्म में शामिल हुआ ट्रांसजेंडर

रेलवे आरक्षण फॉर्म में शामिल हुआ ट्रांसजेंडर

रेलवे के आरक्षण फार्म में किन्नरों के लिए एक नया कॉलम बन गया है। मंगलवार सुबह में टाटानगर स्टेशन आरक्षण केंद्र से यात्रियों को जो आरक्षण फॉर्म मिला, उसमें ट्रांसजेंडर दर्ज है। आरक्षण फॉर्म में...

रेलवे आरक्षण फॉर्म में शामिल हुआ ट्रांसजेंडर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 02 Jan 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के आरक्षण फार्म में किन्नरों के लिए एक नया कॉलम बन गया है। मंगलवार सुबह में टाटानगर स्टेशन आरक्षण केंद्र से यात्रियों को जो आरक्षण फॉर्म मिला, उसमें ट्रांसजेंडर दर्ज है। आरक्षण फॉर्म में ट्रांसजेंडर दर्ज करने का काम अक्तूबर 2017 से जारी था। जबकि, आईआरसीटीसी ने वेबसाइट में थर्ड जेंडर के लिए मेल-फिमेल समेत टी. शब्द अंकित कर लिया। दरअसल, किन्नरों के लिए ट्रांसजेंडर की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग और जनगणना निदेशालय ने की थी। इससे किन्नरों के मतदाता पहचान पत्र में तीसरा विकल्प ट्रांसजेंडर शामिल हुआ है। इससे किन्नरों का बैंक खाता खोलने समेत राशन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस तक बनने लगा। इधर, रेलवे किन्नरों को ट्रेन किराया राशि में सीनियर सिटीजन की तरह छूट देगा।

पांचवा बदलाव: तीन वर्षों में रेलवे ने आरक्षण फॉर्म में पांचवीं बार बदलाव किया है। इसमें गर्भवती महिला को लोअर बर्थ देने का कॉलम, 5 से 12 वर्ष उम्र तक के बच्चों के लिए बर्थ लेने या नहीं लेने का विकल्प, सीनियर सिटीजन के लिए रियायत लेने या छोड़ने का विकल्प व राजधानी-दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट के साथ खाना-नाश्ता बुक करने का विकल्प पहले से था। किन्नर के लिए 5वीं बार आरक्षण फॉर्म में बदलाव हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें