ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाजान जोखिम में डाल छठव्रती महिलाएं व बच्चे खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरे

जान जोखिम में डाल छठव्रती महिलाएं व बच्चे खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरे

प्रखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन के रेभनाडीह केबिन के पास केटीपीएस का कोयला लदी रैक हमेशा खड़ी रहने के कारण लोगों को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता ...

जान जोखिम में डाल छठव्रती महिलाएं व बच्चे खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरे
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 30 Nov 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर निज प्रतिनिधि

प्रखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन के रेभनाडीह केबिन के पास केटीपीएस का कोयला लदी रैक हमेशा खड़ी रहने के कारण लोगों को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 29 नवंबर को भी रैक खड़ी रहने के कारण इतवारी छठव्रती महिलाओं को डलिया लेकर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जान जोखिम में डालकर नन्हें-नन्हें बच्चे, महिलाएं व छठव्रती डलिया के साथ ट्रैक पार किया, यह खतरों भरा है। गौरतलब है कि प्रतिदिन ट्रैक खड़ी रहती है, जिससे किसानों को भी हल बैल के साथ पार करना मुश्किल होता है। डीवीसी केटीपीएस निर्माण के समय ओवरब्रिज निर्माण का वादा किया था। इसे लेकर डीवीसी के तत्कालीन चेयरमैन स्थल का निरीक्षण भी किया था और ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र करने का वादा किया था। मगर प्लांट निर्माण कार्य पूरा होकर बिजली भी उत्पादन कर बेच रही है, लेकिन आज तक किया गया ओवरब्रिज का निर्माण का वादा नहीं पूरा हो पाया, ऐसे में ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें