ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूकांग्रेस ने बैठक कर जनसमस्याओं पर की चर्चा

कांग्रेस ने बैठक कर जनसमस्याओं पर की चर्चा

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। मुख्य अतिथि सह युवा नेता क्रांति प्रताप सिंह ने ज्वलंत जनसमस्याओं का समाधान...

कांग्रेस ने बैठक कर जनसमस्याओं पर की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 21 Sep 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। मुख्य अतिथि सह युवा नेता क्रांति प्रताप सिंह ने ज्वलंत जनसमस्याओं का समाधान सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर कराने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दी। बैठक में हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय, एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष नदीम खान, पिपरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भाग लेकर क्षेत्र की ज्वलंत तीन मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे ऑनलाइन को स्थगित कर रजिस्टर-2 के माध्यम पुन: रिकॉर्ड स्थापित नहीं कराये जाने से प्राय: सभी घरों में झगड़ा फसाद का बड़ा कारण उपजता जा रहा है। वहीं राशन कार्ड में जारी करने में यहां बड़ा घोटाला किया गया है। भ्रष्टाचार के आगोश में मनचाहे लोगों को ही राशन कार्ड बन सका है जबकि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में महिला चिकित्सक की कमी व हैदरनगर में आपातकालीन चिकित्सा सेवा बंद रहने के मामले को उजागर करते हुए कहा कि पार्टी का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही इन समस्याओं को लेकर सीएम से मिलकर निदान कराने का प्रयास करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें