ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहटिया स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन

हटिया स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन

हटिया रेलवे स्टेशन में बुधवार को महिला सहायता डेस्क का उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन रेल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने किया। उदघाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस केंद्र से महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं ...

हटिया स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 16 Jul 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

हटिया रेलवे स्टेशन में बुधवार को महिला सहायता डेस्क का उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन रेल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने किया। उदघाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस केंद्र से महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सफर के दौरान विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिला यात्रियों को इस हेल्प देश से काफी मदद मिलेगी। इस डेस्क को चलाने के लिए उन्होंने रेल थाना प्रभारी एससी वासन एवं आरपीएफ पोस्ट हटिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रेल थाना हटिया में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर मरियम टुडू को इसका प्रभार दिया गया। उनके अधीन अन्य महिला पुलिसकर्मियों को भी शीघ्र तैनात किया जाएगा। स्टेशन में महिला सहायता डेस्क के प्रारंभ होने पर रेल अधिकारियों ने राजकीय रेल पुलिस की सराहना की। मंडल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन हटिया में आने जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को अब अपनी परेशानी बताने में सहूलियत होगी। इससे वह आसानी से शिकायत कर सकेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें