ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीदक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलकर्मचारियों ने जारी की पत्र

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलकर्मचारियों ने जारी की पत्र

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार महंति ने सभी रेलकर्मचारियों के लिए बुधवार को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी...

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलकर्मचारियों ने जारी की पत्र
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 21 Apr 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार महंति ने सभी रेलकर्मचारियों के लिए बुधवार को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत संक्रामक है। संक्रमित लोगों के करीब आने से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, शारीरिक दूरी बरकरार रखें, नियमित रूप से मास्क पहनें व हाथों को बार-बार धोएं।

उन्होंने कहा कि हमें ज्ञात हुआ है कि कोरोना से हमारे कई कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। हमारे लिए कर्मचारियों का कल्याण पहली प्राथमिकता है। हम सभी का कल्याण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। परिवार व अन्य को सुरक्षित रखने में हम सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जीएम ने रेलकर्मचारियों को कोविड से बचने के लिए तीन सूत्री दिशा-निर्देश जारी किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें