ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडीआरएम समेत रेल अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

डीआरएम समेत रेल अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

मंडल के विभिन्न स्टेशनों में चलाया स्वच्छता अभियान

डीआरएम समेत रेल अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 14 Aug 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंडल रांची के विभिन्न स्टेशनों में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। रांची स्टेशन में मंडल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ के नेतृत्व में अधिकारियों और रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली। अभियान के तहत रांची स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया तथा प्लेटफार्म की साफ-सफाई की गई। इस दौरान डीआरएम ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस अभियान में एडीआरएम एमएम पंडित, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश समेत रेल के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

हटिया स्टेशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक अजीत सिंह यादव के दिशा निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया और प्लेटफार्म की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को स्वच्छता संवाद एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें कर्मचारियों तथा कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें