आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव से जूझ रहे भाजपा नेता दशरथ सिंह ने की आत्महत्या

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी के समाजसेवी, श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के महासचिव सह भाजपा के कद्दावर नेता दशरथ सिंह ने मंगलवार की सुबह 11.30 बजे मुसाबनी नंबर 2 स्थित आईसीसी फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या...

offline
Rupesh मुसाबनी संवाददाता
Wed, 30 Sep 2020 1:20 AM

पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी के समाजसेवी, श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के महासचिव सह भाजपा के कद्दावर नेता दशरथ सिंह ने मंगलवार की सुबह 11.30 बजे मुसाबनी नंबर 2 स्थित आईसीसी फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुसाबनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सोनपुर में रहने वाले परिजनों को दी सूचना : उनके मौत की सूचना बिहार के सारण सोनपुर में रहने वाले इनके परिजनों को दे दी गई है। इनके शव को तत्काल आईसीसी वर्कर्स हॉस्पिटल मऊभंडार शीतगृह में रखा गया है। आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाजपा नेता दशरथ सिंह मंगलवार की सुबह रोजमर्रा की तरह पूजा पाठ किया। उन्होंने अपने भतीजा से कहा कि उनकी तबीयत खराब है, वह अपने बेड रूम में आराम करने जा रहे हैं। तुम बैठकर पढ़ाई करो। यदि बाहर जाना होगा तो घर में बाहर से ताला लगा कर चले जाना। बताया जाता है कि दशरथ सिंह का भतीजा कुछ देर पढ़ने के बाद बाइक लाने के लिए बाजार चला गया। जब वह बाजार से लौटा तो एक व्यक्ति दशरथ सिंह को खोजने के लिए आईसीसी फ्लैट पहुंचा था। उसने बताया कि चाचा की तबीयत खराब है और वे आराम कर रहे हैं। वह व्यक्ति वहां से चला गया। 

भतीजा ने चाचा को फंदे उतारा : भतीजा ने सोचा कि अपने चाचा को इसकी जानकारी दे दें कि कोई खोजने आया था, जब व उनके बेडरूम के दरवाजे के समीप पहुंचा तो दरवाजे में लगे कांच से अंदर देखा तो उनके चाचा दशरथ सिंह पंखे से लटक रहे थे। उसने बिना देर किए मुक्का से बेडरूम के दरवाजे में लगे कांच को तोड़कर अंदर लगे छिटकिनी को खोला और घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अपने चाचा के शव को फंदा से उतारने के लिए किचन से चाकू लेकर आया और तौलिया को काट कर शव को नीचे उतारा। इसकी सूचना उसने फोन से बिहार में अपने माता-पिता को दिया। फिर इसकी जानकारी मुसाबनी नंबर 1 निवासी दशरथ सिंह के मामा-मामी को मिली तो वे लोग भी आईसीसी फ्लैट पहुंचे। धीरे-धीरे यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। इनके शव को लेकर केंदाडीह अस्पताल ले जाया गया। 

दशरथ सिंह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व पत्नी सहित पूरा परिवार छोड़ गए। इनके परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बिहार के सारण सोनपुर के भरपुरा गांव में किया जाएगा। बुधवार को इनका पोस्टमार्टम एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में किया जाएगा।

घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, तुषार कांत पातर,दिनेश साव, रोहित सिंह ,मनोज प्रताप सिंह,टिकी मुखी ,प्रमोद दुबे, मुन्ना सिंह, कान्हू सामंत, प्रियानाथ बास्के, साकेत अग्रवाल, रविकांत चौधरी, सुशांत मन्ना, संघर्ष सिंह, गौरव चक्रवर्ती, सुजीत सिंह, सत्या तिवारी,सरदार राजू सिंह, बिट्टू अग्रवाल संजय तिवारी , विशु दंडपाट, सत्यनारायण पुष्टी सहित काफी संख्या में लोग उनके आवास व अस्पताल पहुंचे। नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

BJP Leader Dasharatha Singh BJP Leader Suicide Financial-tightness Mental Stress
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें