झारखंड में खत्म होने वाली है कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले- केवल एक-दो दिन का बचा है स्टॉक

देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। सभी राज्यों में इस समय टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। जिसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगाने के लिए योग्य हैं।...

offline
झारखंड में खत्म होने वाली है कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले- केवल एक-दो दिन का बचा है स्टॉक
Sneha Baluni एएनआई , रांची
Thu, 8 Apr 2021 3:13 PM

देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। सभी राज्यों में इस समय टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। जिसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगाने के लिए योग्य हैं। इसी बीच झारखंड में टीके का स्टॉक खत्म होने वाला है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को दी।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'पहली खुराक के रूप में लगभग 18,27,800 टीके, दूसरी खुराक के रूप में 2,78,000 टीके लगाए हैं। हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और उनसे अनुरोध किया है कि वो हमें पहली खुराक के लिए लगभग 10 लाख टीके प्रदान करें। ये हमें आज या कल तक मिल जाएंगी।'

बन्ना गुप्ता ने कहा, 'लगभग 83 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने  की आवश्यकता है। इसका मतलब यह है कि हमें लगभग 1.60 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी। हम यह धीरे-धीरे मिल रही हैं। हमारे पास टीके उपलब्ध हैं लेकिन कुछ स्थानों पर इसकी कमी है। इसलिए हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की है।'

 

 

स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने कहा कि हमारे पास एक-दो दिन के लिए ही टीके का स्टॉक बचा है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अगले 1-2 दिनों के लिए स्टॉक है। हमने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया है और मुझे आशा है कि वह हमें वैक्सीन प्रदान करेंगे।'

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

झारखंड की अगली ख़बर पढ़ें
Coronavirus Vaccination Harshvardhan Stock
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें