ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडभुवनेश्वर राजधानी के परिचालन में दिसंबर से फेरबदल, जानिए पूरा अपडेट

भुवनेश्वर राजधानी के परिचालन में दिसंबर से फेरबदल, जानिए पूरा अपडेट

एक दिसंबर से 02823-02824 गोमो होकर चलनेवाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल के फेरे में कटौती की जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिन के बजाय सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही...

भुवनेश्वर राजधानी के परिचालन में दिसंबर से फेरबदल, जानिए पूरा अपडेट
हिन्दुस्तान,धनबादSat, 07 Nov 2020 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

एक दिसंबर से 02823-02824 गोमो होकर चलनेवाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल के फेरे में कटौती की जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिन के बजाय सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही भुवनेश्वर से रवाना होगी। वापसी में दो दिसंबर से यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से चलेगी।

रेलवे ने 02823-02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल की जगह 02825-02826 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल को सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन टाटा के बजाय आद्रा होकर चलेगी। भुवनेश्वर से दो दिसंबर से हर बुधवार व रविवार तथा नई दिल्ली से चार दिसंबर से हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह रेलवे ने राउरकेला होकर चलने वाली ट्रेन 02855-02856 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल को सप्ताह में एक दिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भुवनेश्वर से पांच दिसंबर से हर शनिवार को और नई दिल्ली से छह दिसंबर से हर रविवार को चलेगी। तीनों ट्रेनें नई दिल्ली जाने के दौरान रात 8.33 बजे गोमो आएगी, जबकि वापसी में नई दिल्ली से चलकर सुबह 6.40 बजे गोमो पहुंचेगी।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें