Momos Recipe : स्टीमर की जगह कड़ाही में इस देसी तरीके से बनाएं मोमोस

मोमोस खाने के शौकीनों की कमी नहीं है लेकिन घर में मोमोस बनाने के लिए स्टीमर की जरूरत पड़ती है, ऐसे में बहुत से लोग मार्केट से खरीदकर ही मोमोस खा लेते हैं। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसका...

offline
Momos Recipe : स्टीमर की जगह कड़ाही में इस देसी तरीके से बनाएं मोमोस
Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Fri, 9 Apr 2021 3:03 PM

मोमोस खाने के शौकीनों की कमी नहीं है लेकिन घर में मोमोस बनाने के लिए स्टीमर की जरूरत पड़ती है, ऐसे में बहुत से लोग मार्केट से खरीदकर ही मोमोस खा लेते हैं। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप स्टीमर की जगह कड़ाही में भी मोमोस बना सकते हैं- 

 

सामग्री-
1 कप मैदा
1 छोटी चम्मच तेल
1 कप पानी
आधा कप  गोभी कटी हुई
1 कद्दूकस की हुई गाजर
1 प्याज़ कद्दूकस
2 छोटा चम्मच पनीर मसला हुआ
2 छोटा चम्मच हरा धनिया पत्ती कटा हुआ
1 चम्मच तेल
नमक
1 चम्मच सोया सॉस


विधि-
मैदा में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर आटा बनाएं आटा ज्यादा गाढ़ा भी न हो न ज्यादा टाइट।
बाद में आटे पर थोड़ा तेल लगाके हल्का गूंथ लें और बाद में 15 मिनट को ढककर रख दें।
अब पैन में तेल गरम करें 
इसके बाद इसमें बारी-बारी से पत्तागोभी, गाजर, प्याज मिलाकर भून लें।
इसके बाद इसमें नमक, सोया सॉस, पनीर मिलाएं। हरा धनिया मिलाकर गैस से उतार लें।
आटा से छोटी लोई लेकर नॉर्म साइज में बेलें।
बाद में बीच में भरावन भरें और एक कॉर्नर पकड़ के घुमाते हुए प्लेट बनाते हुए बंद करें आप हल्का सा हॉल भी छोड़ सकते हो, जिससे सब्जियां भी स्टीम हो जाएं।
अब आप के पास स्टिमर है, तो आप आसानी से तेल लगाकर स्टीम कर सकते हैं लेकिन अगर नहीं है, तो कड़ाही में पानी उबालें बाद में स्टीमर की छलनी में तेल लगाएं और अब मोमोज रखें। 
बाद में प्लेट से ढक के 20 मिनट स्टीम करें और चटनी के साथ परोसें।

यह भी पढ़ें - इस वीकेंड ट्राय कीजिए गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल, हम बता रहे हैं रेसिपी

 

 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

शुभकामनाएंं

लाइफस्टाइल की अगली ख़बर पढ़ें
Momos How To Make Momos Momos Recipe How To Make Momos Without Steamer
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें