ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनागपुर में आयोजित 50 कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी पहुंचे में अमिताभ बच्चन

नागपुर में आयोजित 50 कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी पहुंचे में अमिताभ बच्चन

विदर्भ कार्टून एसोसिएशन द्वारा आज नागपुर स्थित सेंट जान हाईस्कूल में अमिताभ बच्चन पर आधारित कार्टून और कैरीकेचर की प्रदर्शनी का उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने खुद किया। प्रदर्शनी में देश विदेश के 50...

नागपुर में आयोजित 50 कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी पहुंचे में अमिताभ बच्चन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नागपुर।Fri, 04 Jan 2019 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

विदर्भ कार्टून एसोसिएशन द्वारा आज नागपुर स्थित सेंट जान हाईस्कूल में अमिताभ बच्चन पर आधारित कार्टून और कैरीकेचर की प्रदर्शनी का उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने खुद किया। प्रदर्शनी में देश विदेश के 50 कार्टूनिस्टों की 150 से ज्यादा कार्टून और केरिकेचर प्रदर्शित की गई।

अमिताभ ने इस प्रदर्शनी को काफी उत्सुकता के साथ देखा और कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।

निर्देशक नागराज मंजुले पर बनाए गए कैरीकेचर भी प्रदर्शित की गई, जिसे मंजुले ने खूब सराहा। इस प्रदर्शनी में राज ठाकरे, संजय मोरे, सागर, भटू बागले, सतीश उपाध्याय, मनोज सिन्हा, गजानन घोंगडे, अमोल ठाकुर, साची सुनील अरमरकर उपस्थित थे। प्रदर्शनी को सफल बनाने में सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसिपल फादर पत्रस तिर्की, वाइस प्रिंसिपल फादस विश्वास तोरन और कला शिक्षक संजय मोरे का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें