जम्मू-कश्मीर: PDP-बीजेपी सरकार गिरी, महबूबा मुफ्ती का साथ नहीं देगी कांग्रेस-VIDEO

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया और पीडीपी की अगुवाई वाली जम्मू एवं कश्मीर सरकार से अलग हो गई। बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा...

offline
जम्मू-कश्मीर: PDP-बीजेपी सरकार गिरी, महबूबा मुफ्ती का साथ नहीं देगी कांग्रेस-VIDEO
Nikhil नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।
Tue, 19 Jun 2018 4:53 PM

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया और पीडीपी की अगुवाई वाली जम्मू एवं कश्मीर सरकार से अलग हो गई। बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन का समर्थन किया है। इसके बाद जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने राज्य में पीडीपी के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं उठता। ऐसे में राज्य में सिर्फ राष्ट्रपति शासन का ही विकल्प बचता है।

जम्मू कश्मीर: BJP ने छोड़ा PDP का साथ, महबूबा ने दिया इस्तीफा

पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। आजाद ने कहा, ''क्षेत्रीय पार्टियों को आपस में गठबंधन के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस गठबंधन ने राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह कर दिया और जम्मू-कश्मीर को बदहाली की स्थिति में छोड़ दिया। 

2014 चुनाव में पीडीपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

2014 में जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में हुए पीडीपी 28 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी जबकि 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही। राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस को हार का सामना करना पड़ा। नेशनल कांफ्रेंस 15 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर और कांग्रेस 12 सीटें जीतकर चौथे स्थान पर रही। 

विधानसभा में सीटों की स्थिति
पीडीपी-28
बीजेपी-25
एनसी-15
कांग्रेस-12
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस-2
सीपीएम-1
पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट-1
निर्दलीय-3

महबूबा से अलग हुई BJP, 2014 चुनाव में पीडीपी बनी थी सबसे बड़ी पार्टी

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
BJP PDP Congress Gulam Nabi Azad
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें