हिन्दुस्तान शिखर समागम: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- NPR होगा तो NRC जरूर होगा

  एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुस्तान शिखर सम्मेलन में एनआरसी का विरोध करत हुए कहा कि अगर देश में एनआरसी की गई तो देश से आठ करोड़ मुसलमान इससे बाहर हो जाएंगे। इसके साथ ही, ओवैसी ने...

offline
हिन्दुस्तान शिखर समागम: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- NPR होगा तो NRC जरूर होगा
Rajesh लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली।
Sat, 22 Feb 2020 1:36 PM

 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुस्तान शिखर सम्मेलन में एनआरसी का विरोध करत हुए कहा कि अगर देश में एनआरसी की गई तो देश से आठ करोड़ मुसलमान इससे बाहर हो जाएंगे। इसके साथ ही, ओवैसी ने एनडीए सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे में आकर हमसे धार्मिक स्वतंत्रता पर बात करेगा।  उन्होंने कहा कि अगर हम अमेरिका को अपना दोस्त समझ रहे हैं तो ये हम सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं।

अमेरिका दोस्त तो फिर हाफिज को उसने क्यों नहीं मारा?

ओवैसी ने भारत-अमेरिका दोस्ती पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर वह अपना दोस्त मानते हैं तो मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को मारने में हमारी मदद क्यों नहीं की? ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में सिर्फ इसलिए नहीं डाला गया क्योंकि अमरिका ने उसे ग्रे लिस्ट में रखने की बात कही है।

 

बीजेपी ने शाहीन बाग को मुद्दा बनाया था

नागरिकता कानून पर ओवैसी ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद शाहीन बाग खत्म हो जाएगा लेकिन क्या वह खत्म हो गया? उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने की जिम्मेदारी किसी की नहीं बल्कि यह जनता की भी है। एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा कि शाहीन बाग को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था और सीट कितनी आई?

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग जाने वालों की जब्त हो गई जमानत, किससे की जाए बात: सुधांशु

उन्होंने कहा कि सीएए से जिन मुसलमानों के नाम एनसीआर में नहीं आए हैं उन्हें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर आपने कानून बनाया है। ओवैसी ने कहा कि आपने जम्मू कश्मीर और सीएए दोनों मसलों को इंटरनेशनलाइज कर दिया है।

एनपीआर होगा तो एनआरसी जरूर होगा

असदुुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर एनपीआर होगा तो एनआरसी जरूर होगा। ओवैसी ने कहा कि असम का एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ। उन्होंने बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी कहा कि आप ये बताइये कि आप 2024 से पहले एनआरसी करेंगे या नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एनआरसी जरूर होगा और यह गरीबों के लिए बड़ा मुश्किल वक्त साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस देश को एनपीआर और एनआरसी की जरूरत नहीं है बल्कि इस देश की इकॉनोमी की रिवाइवल की जरूरत है। ओवैसी ने कहा कि असम में एनआरसी आसान थी लेकिन देशभर में इसे करान बड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वो सीधे डॉक्यूमेंट्स मांगेंगे। 

ये भी पढ़ें: RJD नेता मनोज झा बोले- भारत को इजरायल नहीं बनाना तो CAA वापस लेना होगा

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
Asaduddin Owaisi AIMIM Chief AIMIM Owaisi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें