ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजानिए उन बड़े रेल हादसों के बारे में, जिनमें गई सैकड़ों लोगों की जान

जानिए उन बड़े रेल हादसों के बारे में, जिनमें गई सैकड़ों लोगों की जान

पंजाब के अमृतसर शहर में दशहरा पर्व मनाने के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर भारी संख्या में लोग रावण का पुतला दहन देख रहे थे। हादसा अमृतसर...

जानिए उन बड़े रेल हादसों के बारे में, जिनमें गई सैकड़ों लोगों की जान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 19 Oct 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के अमृतसर शहर में दशहरा पर्व मनाने के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर भारी संख्या में लोग रावण का पुतला दहन देख रहे थे। हादसा अमृतसर के जौड़ा फाटक पर हुआ है।  हादसे में 50 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

आइये जानते हैं पिछले कुछ बड़े रेल हादसों के बारे में-

10 अक्टूबर 2018: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस के नौ डिब्बे और इंजन के पटरी से उतर जाने के कारण सात लोग मारे गए और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। 

26 अप्रैल 2018: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी जिसमें 13 स्कूली बच्चे मारे गए थे।

19 अगस्त 2017: को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और 156 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

17 मार्च 2017: बंगलुरु के चित्रादुर्गा जिले में एक एंबुलेंस की ट्रेन से भिड़ंत होने के चलते चार महिलाओं की मौत हो गई।

22 जनवरी 2017: हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में पटरी से उतर गई थी। इस दुर्घटना में 27 यात्रियों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे।

20 नवंबर 2016: उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए। यह देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक था। इसके बाद रेलवे ने रेल हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का वादा किया था।

5 अगस्त 2015: मध्य प्रदेश के हरदा के करीब एक ही जगह पर 10 मिनट के अंदर दो ट्रेन हादसे हुए। इटारसी-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस और पटना-मुंबई जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गईं। माचक नदी पर रेल पटरी धंसने की वजह से हरदा में यह हादसा हुआ। बता दें कि माचक नदी उफान पर थी। दुर्घटना में लगभग 31 मौतें हुईं।

8 जनवरी, 2014: बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस के तीन स्लीपर कोचों में आग लगने से चार लोग झुलसे, पांच लोगों की मौत हुई। यह हादसा सूरत के पास धनाउ रोड और घोलवड स्टेशन के पास हुआ।

अमृतसर में दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ी, 50 की मौत, कई जख्मी

17 फरवरी, 2014: नासिक जिले के घोटी में निजामुद्दीन एर्नाकुलम लक्षद्वीप मंगला एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे। तीन यात्रियों की मौत और 37 अन्य घायल हुए।

4 मई, 2014: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कोंकण रेलवे रूट पर एक सवारी गाड़ी का इंजन और छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई जबकि 124 लोग घायल हुए।

26 मई, 2014: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में गोरखधाम एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को उसी ट्रैक पर टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत। यह दुर्घटना चुरेन रेलवे स्टेशन के पास हुई।

28 दिसंबर, 2013: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में पुत्तापर्थी के पास बेंगलुरु नांदेड़ एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लगने से 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए। मरने वालों में दो बच्चे भी थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ज्यादातर मुसाफिर सो रहे थे।

जून 2012: यूपी के जौनपुर के महरावा और मानीकलां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे। करीब 5 लोगों की मौत, 50 घायल। हादसे का कारण पटरी टूटना बताया गया।

28 मई 2010: बंगाल में नक्सलियों ने ज्ञानेश्वरी एक्स. को पटरी से उतारा। 148 जिंदगियां खत्म।

9 सितंबर 2002: हावड़ा-दिल्ली राजधानी का डिब्बा नदी में समाया। 100 की मौत।

20 अगस्त 1995: यूपी के फिरोजाबाद में कालिंदी-पुरुषोत्तम एक्स. भिड़ीं। 400 लोगों की मौत।

2 अगस्त 1999: असम में दो ट्रेनों की भिड़ंत। 290 की मौत।

26 नवंबर 1998: पंजाब में जम्मू तवी-सियालदा एक्स. फ्रंटियर मेल से जा भिड़ी। 212 लोग मारे गए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें