कर्नाटक के महाबलेश्वर मंदिर में जींस पैंट पर लगी रोक

कर्नाटक में गोकर्ण के महाबलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के जींस पैंट, पायजामा और बरमूडा शॉर्ट्स पहन कर आने पर रोक लगा दिया गया है। अब पुरुष श्रद्धालु केवल धोती पहन कर, जबकि महिलाएं सलवार सूट और साड़ी...

offline
कर्नाटक के महाबलेश्वर मंदिर में जींस पैंट पर लगी रोक
Meenakshi बेंगलुरु, एजेंसियां
Thu, 18 Oct 2018 7:38 PM

कर्नाटक में गोकर्ण के महाबलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के जींस पैंट, पायजामा और बरमूडा शॉर्ट्स पहन कर आने पर रोक लगा दिया गया है। अब पुरुष श्रद्धालु केवल धोती पहन कर, जबकि महिलाएं सलवार सूट और साड़ी पहन कर यहां प्रवेश कर सकेंगी। 

गोकर्ण महाबलेश्वर मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एच हलप्पा ने गुरुवार को बताया, हम गोकर्ण में ड्रेस कोड पहले ही लागू कर चुके हैं। प्रतिबंध पहले से थे, लेकिन हमने एक महीने पहले इसे लागू किया। उन्होंने बताया कि शर्ट, पैंट, हैट, कैप और कोट पहन कर प्रवेश करने की भी इजाजत नहीं होगी। 

हलप्पा ने बताया कि पुरुषों को धोती पहन कर आना होगा। वे शर्ट और टी शर्ट पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सलवार सूट और साड़ी पहनी महिलाओं को ही प्रवेश की इजाजत होगी। वे जींस पैंट पहन कर नहीं आ सकतीं। गौरतलब है कि इस मंदिर का निर्माण चौथी सदी में कदंब राजवंश के मयूर शर्मा ने कराया था। कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान एवं परमार्थ दान विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसी तरह का प्रतिबंध हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में भी है। यह सातवीं सदी का मंदिर है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
Karnataka Mahabaleshwar Temple Jeans Pants Jeans Pant
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें