ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीछह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस में तब्दील

छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस में तब्दील

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली से खुलने वाली छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस, मेल में तब्दील किया गया है। इससे खासकर उन क्षेत्रों के...

छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस में तब्दील
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 22 Oct 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली से खुलने वाली छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस, मेल में तब्दील किया गया है। इससे खासकर उन क्षेत्रों के यात्रियों को फायदा मिलेगा जहां विशेष ट्रेन चलने के बाद भी अभी तक कनेक्टिविटी नहीं हो सकी है। जल्द ही इनके चलाने की घोषणा और समय सारिणी जारी की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक केवल 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने वाली ट्रेन को ही एक्सप्रेस और मेल में बदला गया है। इनकी गति पहले से तेज होने के बाद प्रत्येक ट्रेन औसतन 30 मिनट से लेकर एक घंटे पहले पहुंचेगी। इसके अलावा इन ट्रेन के ठहराव भी कम होंगे। किराया कम या ज्यादा होगा, टिकट, सफर करने वाले यात्रियों की जांच की क्या व्यवस्था होगी, इस सब पर फैसला जल्द ही लिया जाना है।

उत्तर रेलवे की फिलहाल 20 पैसेंजर को मेल, एक्सप्रेस में तब्दील किया गया है। इनमें से छह दिल्ली और बाकी आसपास के राज्यों के स्टेशनों से खुलने वाली हैं। इनमें से कुछ दिल्ली होकर भी गुजरती हैं।

ट्रेन संख्या कहां से कहां तक

54303 दिल्ली से कालका पैसेंजर

54471 दिल्ली से ऋषिकेश पैसेंजर

54475 दिल्ली से हरिद्वार जंक्शन

54641 दिल्ली से फिरोजपुर कैंट

64561 दिल्ली से अंबाला मैमू

74013 दिल्ली से कुरुक्षेत्र जंक्शन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें