'आधार' बिना किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त

छोटे और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का लाभ बिना आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा। योजना की शुरुआत में हजारों किसानों ने आवेदन के समय आधार कार्ड की...

offline
'आधार' बिना किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त
Praveen गाजियाबाद | हिन्दुस्तान टीम
Sat, 20 Apr 2019 7:24 PM

छोटे और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त का लाभ बिना आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा। योजना की शुरुआत में हजारों किसानों ने आवेदन के समय आधार कार्ड की कॉपी नहीं लगाई थी। इसके बावजूद उनके बैंक खातों में भी योजना की पहली-दूसरी किस्त तो पहुंच गई है, लेकिन योजना की तीसरी किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को आधार कार्ड लगाना आवश्यक है।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन के समय जिन किसानों ने आधार कार्ड नहीं लगाया उन्हें तीसरी किस्त के लाभ से वंचित रखा जाएगा।

योजना का लाभ पाने के लिए किसान को आधार कार्ड लगाना आवश्यक है। अब योजना के पात्र किसानों को तीसरी किस्त का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड लगाना जरूरी होगा।

उन्होंने बताया कि पहली-दूसरी किस्त के लिए भी आधार आवश्यक था, लेकिन कुछ किसानों के पास आधार कार्ड नहीं होने और उसमें गलतियां होने के कारण पात्र किसानों की सूची में वृद्धि नहीं हो रही थी। इस कारण सरकार ने पहली और दूसरी किस्त के लिए आधार की आवश्यकता को वैकल्पिक रखा। अब योजना के पात्र किसानों को तीसरी किस्त का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड लगाना जरुरी होगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Aadhaar Card Farmers Third Installment Ghaziabad News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें