एंटीलिया केस : तिहाड़ जेल में आतंकी के पास मिले मोबाइल से 10 नंबरों पर हुई थी बातचीत

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली विस्फोटक से भरी एसयूवी कार मामले की जांच के दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इंडियन...

offline
एंटीलिया केस : तिहाड़ जेल में आतंकी के पास मिले मोबाइल से 10 नंबरों पर हुई थी बातचीत
Praveen Sharma नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
Mon, 15 Mar 2021 1:07 PM

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली विस्फोटक से भरी एसयूवी कार मामले की जांच के दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से मिले मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से 10 संदिग्ध नंबरों के बारे में पता चला है। इन नंबरों के बारे में स्पेशल सेल जानकारी जुटा रही है।

वहीं, बरामद मोबाइल फोन को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच में पता चला है कि बरामद मोबाइल से 10 नंबरों पर अधिक बात हुई है। पुलिस इन नंबरों के मालिकों की पृष्ठभूमि पता कर रही है। साथ ही इनका तहसीन सहित अन्य संदिग्धों के नेटवर्क में होने का राज जानने का प्रयास स्पेशल सेल की टीम कर रही है। जांच टीम को आशंका है कि कहीं इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) प्रमुख रह चुके तहसीन के निर्देश पर जैश उल हिन्द नाम से संगठन खड़ा करने की मंशा तो नहीं थी? दरअसल, जैश उल हिन्द नाम से वारदात की जिम्मेदारी ली जा रही है, लेकिन इस संगठन को कौन, कहां से चला रहा है, इन राज से अभी पर्दा नहीं उठा है।

तहसीन से दोबाहा हो सकती है पूछताछ

स्पेशल सेल ने इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट और अंबानी के घर बाहर विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले में धमकी दिए जाने को लेकर आतंकी तहसीन अख्तर से स्पेशल सेल ने शनिवार को सात घंटे तक पूछताछ की थी, लेकिन ज्यादातर सवालों के जवाब वह गोलमोल तरीके से देता रहा। ऐसे में पुलिस बरामद मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस दोबारा तहसीन से पूछताछ कर सकती है। 

2014 में दबोचा गया था आईएम का आतंकी

इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमा पर स्थित काकरविट्टा में 2014 में गिरफ्तार किया गया था। अख्तर को पटना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कहा जाता है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक उसी के इशारे पर नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान धमाके किए गए थे। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Antilia Case Mukesh Ambani Bomb Scare Probe Tihar Jail Tehseen Akhtar
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें