दिल्ली में COVID-19 कंटेनमेंट जोन 2500 के पार, आज 48 की गई जान, अब तक 2.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों सरकार से लेकर आम इंसान सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। मंगलवार को दिल्ली में...

offline
दिल्ली में COVID-19 कंटेनमेंट जोन 2500 के पार, आज 48 की गई जान, अब तक 2.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित
Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम
Tue, 29 Sep 2020 8:41 PM

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों सरकार से लेकर आम इंसान सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 3,200 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 48 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 5300 को पार कर गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3,227 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 48 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,76,325 हो गई है। आज दिल्ली में 2778 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

दिल्ली में कोरोना से जून के मुकाबले सितंबर में एक तिहाई से भी कम मौतें

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 27,524 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 2,43,481  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 5320 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 59,102 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9576 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 49,526 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 3,02,0158 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,58,955 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2505 हो गई है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Coronavirus Covid 19 Delhi Corona Update Delhi Health Bulletin
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें