अब जिले के विकास पर खर्च होगा आधारभूत ढांचे का शुल्क, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा फरीदाबाद

जिला फरीदाबाद के विकास में अब पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी। इसे दूर करने के लिए सरकार ने जमीन के उपयोग में बदलाव करने के लिए वसूले जाने वाले शुल्क (ईडीसी) को जिले पर ही खर्च करने का फैसला किया है।...

offline
अब जिले के विकास पर खर्च होगा आधारभूत ढांचे का शुल्क, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा फरीदाबाद
Sneha Baluni मुख्य संवाददाता , फरीदाबाद
Sat, 10 Apr 2021 11:20 PM

जिला फरीदाबाद के विकास में अब पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी। इसे दूर करने के लिए सरकार ने जमीन के उपयोग में बदलाव करने के लिए वसूले जाने वाले शुल्क (ईडीसी) को जिले पर ही खर्च करने का फैसला किया है। इससे जिला फरीदाबाद को हर साल करोड़ो रुपये मिलेंगे और यह राशि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के खाते में जमा होगी। शनिवार को बतौर चेयरमैन सेक्टर-12 लघु सचिवालय में एफएमडीए की पहले बैठक लेने आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शाम चार बजे अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला फरीदाबाद का अब एक समान विकास होगा। इसके लिए एफएमडीए की बैठक में अनेक महत्वर्पूण फैसले किए गए हैं। जिससे जल्द ही बदलाव नजर आएगा। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित अन्य विधायक भी मौजूद थे।

पानी, सीवर, पार्क, सड़क एफएमडीए को दिए
मुख्यमंत्री ने बताया कि पानी, सीवर, पार्क, सड़क सहित महत्वपूर्ण परियोजनाएं एफएमडीए को दी जाएंगी। इनमें तीस मीटर चौड़ी या इससे ज्यादा चौड़ी सड़कों का रखखाव एफएमडीएम करेगा। इसी प्रकार नगर निगम के 16 रेवीवेल व एचएसवीपी के 8 रेनीवेल सहित कुल 22 रेनीवेल अब एफएमडीए को ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके साथ ही 396 किलोमीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन को भी एफएमडीए टेकओवर करेगा। उन्होंने बताया कि 600 एमएम से ऊपर की सभी सीवर लाईनों का कार्य अब एफएमडीए देखेगा। जिसकी लंबाई 202 किलोमीटर है। इसके साथ ही सभी एसटीपी व सीटीपी भी एफएमडीए ही टेकओवर करेगा।

यह भी एफएमडीए के अधीन होंगे
शहर के सेक्टर-16ए में स्थित एचएसवीपी के गेस्ट हाउस, सेक्टर-12 कन्वेशन सेंटर, टाउन पार्क सेक्टर-31 व 12, सेक्टर-31 स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स सहित कई इमारतें भी एफएमडीए को सौंपी जाएंगी।

फरीदाबाद का नहर पार क्षेत्र अब होगा ग्रेटर फरीदाबाद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद का नहरपार क्षेत्र अब ग्रेटर फरीदाबाद के नाम से जाना जाएगा। इस क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। तीन हिस्सों में बसे शहर को ग्रेटर फरीदाबाद से जोडऩे के लिए कुछ बड़ी परियोजनाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही फरीदाबाद जिला की 741 स्क्वायर किलोमीटर लंबी पूरी सीमा जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र शामिल हैं सभी को एफएमडीए में शामिल किया गया है।

इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद शहर में पहले एचएसवीपी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी जैसी कई संस्थाएं विकास कार्य करवाती थी। इन सभी संस्थाओं के कार्य के दौरान तालमेल की कमी रहती थी। अब सभी विकास कार्य एफएमडीए के तहत आएंगे और कार्यों में तालमेल के लिए एक इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी तैयार किया जाएगा।

फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इसके लिए केजीपी तक एक सड़क बनाई जाएगी। इसके निर्माण के बाद फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सीधा केजीपी से जोड़ा जाएगा इसके लिए एनएचएआई को एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर जल्द सौंपी जाएगी। इसके पूरा होने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम को नजदीक लाया जाएगा। इसके लिए यमुना पर फ्लाईओवर सहित एलिवेटिड रोड बनाने पर विचार किया जा रहा है।

फरीदाबाद को गुरुग्राम से आगे करने का लक्ष्य-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या व क्षेत्र के मामले में फरीदाबाद जिला गुरुग्राम से बहुत बड़ा है। गुरुग्राम में 115 सेक्टर हैं, जबकि फरीदाबाद में 179 सेक्टर विकसित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भौगोलिक कारणों से फरीदाबाद जिला विकास में पिछड़ा है लेकिन अब इसे हम गुरुग्राम से भी आगे लेकर जाएंगे। 

गैर सरकारी तीन सदस्यों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने बताया कि एफएमडीए के तीन गैर सरकारी सदस्यों डॉ. एस.एस. बंसल, अमित भल्ला और बी.आर. भाटिया को नियुक्त किया गया है, और तीन सदस्यों को बाद में नियुक्त किया जाएगा। 

कोरोना को लेकर हमें स्वयं सावधान होने की जरूरत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना के चलते लॉकडाउन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह एक गंभीर महामारी है और हमें इससे बचने के लिए स्वयं भी जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है बल्कि हमें जागरूक रहकर, मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करके इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कुछ गंभीर आर्थिक परिणाम भी आते हैं और पिछले वर्ष उन्हें भुगत भी चुके हैं।

खास बातें

एफएमडीए की बैठक में यह उपस्थित रहे
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, मेयर सुमन बाला सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Coronavirus Lockdown Development Road
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें