गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत को लेकर बसपा में बगावत, निर्दलीय पर्चा भरने वाले को पार्टी से निकाला

बसपा में भी गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव को लेकर बगावत हो गई है। बसपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड चार से नामांकन करने वाले सुनील भाटी को बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में...

offline
गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत को लेकर बसपा में बगावत, निर्दलीय पर्चा भरने वाले को पार्टी से निकाला
Praveen Sharma नोएडा | मुख्य संवाददाता
Sat, 10 Apr 2021 2:20 PM

बसपा में भी गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव को लेकर बगावत हो गई है। बसपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड चार से नामांकन करने वाले सुनील भाटी को बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बसपा के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह की ओर से प्रेस नोट जारी कर कहा गया है कि सुनील भाटी को अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। उन्हें पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी कार्यशैली में सुधार न आने पर यह कार्रवाई की गई है। सुनील भाटी बसपा के पुराने कार्यकर्ता हैं, जिनके पिता और मां ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं और पिता ने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ा है।

पार्टी से निष्कासित होने के बाद सुनील भाटी ने कहा कि वह बसपा के सच्चे सिपाही हैं और पिछले 25-30 सालों से बसपा के लिए ही काम कर रहे थे और आगे भी बसपा के लिए ही काम करते रहेंगे। उन्होंने वार्ड चार से जिला पंचायत के लिए पार्टी से समर्थन मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें समर्थन न देकर दूसरे दल से पार्टी में आए एक नेता को इस वार्ड पर अपना समर्थित प्रत्याशी बना दिया है। इसके बाद वह आत्मसम्मान के लिए चुनावी मैदान में आया हूं और पूरी ताकत के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत का चुनाव इस वार्ड से लड़ूंगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे को बसपा ने बनाया प्रत्याशी : वार्ड चार से बसपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र भाटी के बेटे अनवेश भाटी को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। बिजेंद्र भाटी और उनके बेटे ने हाल ही में बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी और वह बसपा के समर्थन से वार्ड चार पर चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने वार्ड पांच के बागी प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट भेजी : भाजपा से बगावत कर वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान को लेकर भाजपा के तेवर भी सख्त हैं। हालांकि, सतपाल तालान द्वारा पहले ही सांसद प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दिया जा चुका है। पार्टी जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस पूरे मामले से हाईकमान को अवगत करा दिया गया है और शनिवार को वह इस प्रकरण में हाईकमान को अपनी रिपोर्ट भेज रहे हैं। हाईकमान के निर्देशों के अनुसार इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपत्ति दर्ज कराई : पहले दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या-1 पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तियां आई हैं। भाजपा की ओर से मोहिनी मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी के जिला महामंत्री एडवोकेट श्याम सिंह भाटी ने उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है। इसके अलावा खुरसैदपुर गांव में रहने वाले विक्रम, लीलू उर्फ नेत्रपाल सिंह, विजय सिंह और जगत सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसमें उम्र को लेकर आपत्ति जताई गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि प्रत्याशी को नोटिस देकर उम्र के संबंध में प्रमाण पत्र मांगा गया है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
BSP UP Panchayat Elections 2021 UP Panchayat Elections Noida News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें