फोटो गैलरी

Hindi Newsरक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर का आयोजन

स्थानीय पीजी कालेज में छात्र संगठन जय हो के कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान और निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ सिटी जे आर जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर...

रक्तदान शिविर का आयोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Jan 2017 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय पीजी कालेज में छात्र संगठन जय हो के कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान और निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ सिटी जे आर जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त कई जिंदगियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल देश की रक्षा करेगा। इसलिए युवाओं को सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इसमें यातायात के नियम भी शामिल हैं। यातायात के नियमों का पालन कर हम अपनी जिंदगी को सुरक्षित रख सकते हैं। शिविर में 53 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डा. सतीश अमोली, देवाशीष सिंह, अश्विन कुकरेती, गौरव काला, संदीप चौहान, अभिषेक कुकरेती, विवेक रावत और मनमोहन आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें