फ्रेंच ओपन 2020: स्टान वावरिंका ने एंडी मरे को हराकर किया बाहर, ज्वरेव भी जीते

आम तौर पर ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियनों का सामना नहीं होता लेकिन फ्रेंच ओपन के शुरुआती दौर में यह देखने को मिला जिसमें स्टान वावरिंका ने एंडी मरे को शिकस्त दी जबकि अमेरिकी ओपन...

offline
फ्रेंच ओपन 2020: स्टान वावरिंका ने एंडी मरे को हराकर किया बाहर, ज्वरेव भी जीते
Mohan Kumar एजेंसी , पेरिस
Mon, 28 Sep 2020 12:01 PM

आम तौर पर ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियनों का सामना नहीं होता लेकिन फ्रेंच ओपन के शुरुआती दौर में यह देखने को मिला जिसमें स्टान वावरिंका ने एंडी मरे को शिकस्त दी जबकि अमेरिकी ओपन उपविजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी दूसरे दौर में पहुंच गए। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन मई की बजाय सितंबर में हो रहा है। फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 1000 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। वावरिंका ने रविवार को खेले गए इस मुकाबले में 97 मिनट में मरे को 6-1, 6-3, 6-2 से हराया। मरे पूरे मैच में छह गेम ही जीत सके जो उनके 237 ग्रैंडस्लैम मैचों के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन है। वह 2014 में भी रोलां गैरों पर 12 बार के चैम्पियन राफेल नडाल से हारे थे।

पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में, डेविड गोफिन बाहर

इससे पहले दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की टक्कर पहले दौर में 2012 विम्लबडन में हुई थी जब नोवाक जोकोविच के सामने जुआन कार्लोस फरेरो थे। फ्रेंच ओपन में 199 में माइकल चांग और येवजेनी काफेलनिकोव पहले दौर में एक दूसरे से खेले थे। छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने 91वीं रैंकिंग वाले डेनिस नोवाक को 7-5, 6-2, 6-4 से मात दी। उन्होंने मैच में दस ऐस लगाए और उनकी सर्विस बस एक बार टूटी। इससे पहले अर्जेंटीना के जुआन इगनासियो लोंडेरो ने करीब पांच घंटे चले पांच सेटों के मुकाबले में हमवतन फेडरिको डेलबोनिस को 6-4, 7-6 , 2-6, 1-6, 14-12 से हराया। फ्रेंच ओपन ऐसा अकेला ग्रैंडस्लैम है जिसमें आखिरी सेट में टाइब्रेकर का इस्तेमाल नहीं होता है।

फर्नांडो वर्डास्को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद फ्रेंच ओपन से हुए बाहर

अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम में भी पहले दौर में हार गई। ऑस्ट्रेलिया ओपन और अमेरिकी ओपन में भी वह इससे आगे नहीं बढ सकी थी। उन्हें अन्ना कैरोलिना ने 6-4, 6-4 से हराया। वहीं 16 वर्ष की अमेरिकी कोको गॉ ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को 6-3, 6-3 से मात दी। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सारा एस टोरमो को 6-4, 6-0 से हराया। पुरुष वर्ग में इटली के 19 वर्ष के जानिक सिनेर ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी डेविड गोफिन को मात दी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
Stan Wawrinka Novak Djokovic Andy Murray Tennis
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें