बैडमिंटन : लक्ष्य सेन ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब

यूथ ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले चुके भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शनिवार को बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सेन ने दूसरी सीड डेनमार्क...

offline
बैडमिंटन : लक्ष्य सेन ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब
Deepak आईएएनएस। , लेउवेन।
Sun, 15 Sep 2019 8:52 PM

यूथ ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले चुके भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शनिवार को बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सेन ने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर स्वेंड्सन के खिलाफ उलटफेर करते हुए सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी को यह मैच जीतने में केवल 34 मिनट का समय लगा। 

सेन ने फाइनल मुकाबला में डेनमार्क के खिलाड़ी को हराया
सेन फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सहज नजर आए और उन्होंने दोनों गेमों में डेनमार्क के खिलाड़ी को लय नहीं पकड़ने दी। सेन ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं उनके स्मैश भी दमदार रहे। सेमीफाइनल में हालांकि, सेन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। सेन ने अंतिम-4 के एक कड़े मुकाबले में डेनमार्क के किम ब्रुन को 21-18, 21-11 से हराया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 48 मिनट तक चला था।

Read Aslo: वियतनाम ओपन: सौरभ वर्मा ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब जीता

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
Belgian International Challenge Tournament Lakshya Sen Indian Badminton Player Lakshya Sen Victor Swendsen
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें