कोविड-19: तीन साल तक अपनी कमाई का 60% हिस्सा दान करेंगे निशानेबाज शिवम ठाकुर

कोरोना महामारी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शिवम ठाकुर तीन साल तक देश की आर्थिक मदद करेंगे। इस युवा निशानेबाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। वह प्रत्येक...

offline
कोविड-19: तीन साल तक अपनी कमाई का 60% हिस्सा दान करेंगे निशानेबाज शिवम ठाकुर
Mohan लाइव हिन्दुस्तान टीम , नोएडा
Wed, 22 Apr 2020 6:26 PM

कोरोना महामारी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शिवम ठाकुर तीन साल तक देश की आर्थिक मदद करेंगे। इस युवा निशानेबाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। वह प्रत्येक साल होने वाली कमाई का 60 प्रतिशत सरकार को देंगे। 18 वर्षीय यह शूटर इसी साल मलेशिया में हुई अंतरराष्ट्रीय जूनियर निशानेबाजी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और रजत पदक जीतकर सुर्खियों में आया था। मैच फीस और अन्य स्रोत से सालाना यह करीब 5 लाख रुपये कमा लेते हैं जिसमें से करीब तीन-तीन लाख रुपये तीन साल तक मदद के रूप में देंगे।

BMW के जागरुकता अभियान 'आई एम बैडमिंटन' की दूत बनीं पीवी सिंधु

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी शिवम ठाकुर का तीन सालों के अंदर राष्ट्रीय और अंतररराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा। उनके पिता अरुण कुमार कुलेसरा गांव में ही एक छोटी सी राशन की दुकान चलाते हैं। निम्न मध्यम वर्ग से आने वाले इस शूटर ने तीन साल तक 60 प्रतिशत देने की घोषणा को खेलप्रेमी बड़ा कदम मान रहे हैं। दुबई एशियान गेम्स की निशानेबाजी स्पर्धा और विश्व जूनियर निशानेबाजी के लिए शिवम को भारतीय टीम में चुना गया है।

कैंसर से जूझ रहे डिंको सिंह के लिए धन जुटा रहे हैं बॉक्सर विजेंदर-मनोज

शिवम ठाकुर बताते हैं कोरेाना के संक्रमण के बाद से देश की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है भविष्य में और भी दिक्कतें आएंगी। इस विपरित परिस्थिति में मैं देश की मदद करना चाहता था। मुझसे जो भी बना मैंने उस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी खेल मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को भी दी है। मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है। ऐसे में मेरी यह मदद देश के कुछ काम आ जाए तो खुद को भाग्यवान समझूंगा। खासकर लॉक डाउन के बाद खेलों की प्रगति पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में भविष्य में युवा खिलाड़ियों की भी मदद करुंगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

खेल की अगली ख़बर पढ़ें
Shivam-thakur Corona-epidemic Sports News Prime Minister Narendra Modi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें