ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयापहली बारिश में ही खुली सफाई व्यवस्था की पोल

पहली बारिश में ही खुली सफाई व्यवस्था की पोल

विकास खंड सहार के ग्राम पुर्वा दानशाह में पहली वारिस में ही सड़कों पर पानी लबालब हो...

पहली बारिश में ही खुली सफाई व्यवस्था की पोल
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 12 Jul 2018 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड सहार के ग्राम पुर्वा दानशाह में पहली वारिस में ही सड़कों पर पानी लबालब हो गया।

सड़कों, दुकानों और मकानों में पानी भर गया। जबकि पूरे विकास खंड के विकास की जिम्मेदारी निभाने वाला विकास खंड कार्यालय भी पुर्वा दानशाह में ही स्थिति है।

विकास खंड कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर औरैया-कन्नौज मार्ग पर दानशाह तिराहे पर करीब आधा फुट पानी भर गया। औरैया-कन्नौज मार्ग के पूर्व की तरफ बनी नाली कचरे से पूरी तरह अवरुद्ध है। इस नाली की सफाई दो वर्ष पहले हुई थी। तब से लेकर आज तक इसकी सफाई नहीं कराई गई। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश था कि बरसात के पहले सभी नालियों की सफाई करा ली जाए। जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी किया था सभी नाला और नालियों की सफाई बरसात से पहले करा ली जाए। पीड़ित लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर जल भराव की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन विकास खंड कार्यालय द्वारा नाली सफाई की झूठी आख्या भेज कर सरकार को गुमराह किया गया। यदि नाली साफ हो तो दुकानों, मकानों और सड़क पर जल भराव की समस्या से निजात मिल सकती है। रोड पर पानी भरा होने से कई दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर इस समस्या का समय से निस्तारण नही किया गया तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें