पुलिस फोर्स की मौजूदगी में होगी राशन कोटा की दुकानें

जिले में चल रही रिक्त 63 राशन की दुकानों का प्रस्ताव 18, 19 एवं 20 दिसम्बर को किया जाएगा। संबंधित नामित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर कोटे का प्रस्ताव करेंगे। नामित अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं होगा,...

offline
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में होगी राशन कोटा की दुकानें
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बदायूं
Thu, 14 Dec 2017 8:52 PM

जिले में चल रही रिक्त 63 राशन की दुकानों का प्रस्ताव 18, 19 एवं 20 दिसम्बर को किया जाएगा। संबंधित नामित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर कोटे का प्रस्ताव करेंगे। नामित अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं होगा, उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

गुरुवार को एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रस्ताव के संबंध में कलेक्ट्रट सभा कक्ष में बैठक की गई। उन्होंने सभी नामित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमानुसार और निष्पक्ष पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से प्रस्ताव कराया जाए। गांव में रिक्त कोटे के दुकानों का प्रस्ताव खुले में किया जाए। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, बीडीओ, नोडल अधिकारी एवं पुलिस बल के समक्ष ग्राम सभा में कोटे का प्रस्ताव खुले में किया जाएगा। जो भी नामित अधिकारी प्रस्ताव के समय उपस्थित नहीं होगा पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कोटे के प्रस्ताव समय की संपूर्ण वीडियोग्राफी भी की जाए। उसकी एक सीडी प्रस्ताव के साथ संलग्न कर रिकॉर्ड में रखी जाए। एडीएम ने समस्त सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि प्रस्ताव के एक दिन पहले सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर तैयारियों का जायज़ा ले लें। इस अवसर पर डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह एवं सभी एसडीएम मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Ration Quota Shop Proposal Presence
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें