पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान संग मनाया अंतरा दिवस

बांदा। निज संवाददाता कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के...

offline
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान संग मनाया अंतरा दिवस
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बांदा
Fri, 9 Apr 2021 10:11 PM

बांदा। निज संवाददाता

कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान वरदान से कम नहीं है। ऐसे में परिवार नियोजन के जरिए भी महिला स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के साथ शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अंतरा दिवस मनाया गया।

जनपद में 103 महिलाओं को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की निशुल्क सुविधा दी गई। साथ ही 716 गर्भवतियों की जांच हुई। जिला महिला अस्पताल व समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए के साथ अंतरा दिवस मनाया गया। इसमें दूसरे व तीसरे माह की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और इच्छुक महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन की सुविधा दी गई। हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, ब्लड प्रेशर समेत तमाम जांच निशुल्क हुईं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि अंतरा दिवस में 103 महिलाओं को इंजेक्शन लगाया गया। इस साल अब तक 2761 महिलाएं इसका लाभ ले चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पीएमएसएमए में 716 गर्भवती महिलाओं की जांच में 28 को हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हें उचित खानपान की सलाह दी गई। अल्ट्रासाउंड, पेट, वजन, खून, पेशाब इत्यादि की मुफ्त जांच हुईं। एनएमएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह पीएमएसएमए मनाया जाता है। लेकिन इस बार इसके साथ अतंरा दिवस मनाए जाने की वजह से यह दिन बेहद खास रहा। जिला अस्पताल में इस जिला लॉजिस्टिक मैनेजर चैतन्य कुमार, जिला सलाहकार मातृत्व स्वास्थ्य अमन कुमार, परिवार नियोजन विशेषज्ञ सुरेश पांडेय मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Nmm Alok Kumar Suresh-pandey Chaitanya-kumar
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें