ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेल की नर्सरी से स्टेशन होंगे हरे-भरे

रेल की नर्सरी से स्टेशन होंगे हरे-भरे

रेलवे अब वन विभाग से पौधे नहीं लेगा। खुद की नर्सरी से ही रेलवे परिसर को हरा-भरा बनाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी सर्वे में स्टेशनों पर पौधे...

रेल की नर्सरी से स्टेशन होंगे हरे-भरे
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 22 Oct 2020 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे अब वन विभाग से पौधे नहीं लेगा। खुद की नर्सरी से ही रेलवे परिसर को हरा-भरा बनाएगा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी सर्वे में स्टेशनों पर पौधे न होने पर नाराजगी जताई थी। एनजीटी को भेजी रिपोर्ट में भी कहा था कि बरेली जंक्शन, बरेली सिटी और इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर हरियाली नाम मात्र की है। जबकि, पर्यावरण संरक्षण को रेलवे स्टेशनों पर हरियाली का होना अति आवश्यक है। इज्जतनगर रेल मंडल के पास अपनी खुद की तीन बड़ी नर्सरी हैं जिसमें छोटे-बड़े विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाते हैं। रेलवे कर्मचारी खुद ही उस नर्सरी की देखरेख करते हैं। पौधरोपण संरक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसके बाद नए-नए पौधे तैयार करते हैं। बरेली सिटी, कासगंज और टनकपुर में रेलवे की अपनी नर्सरी है। इन नर्सरी को बोर्ड स्तर पर भी सराहा गया है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि भविष्य में अधिक पौधे होने पर पौधों को बिक्री कर कमाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें