ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसंगम एक्सप्रेस का ठहराव बन्द, परेशान हैं भरथना के लोग

संगम एक्सप्रेस का ठहराव बन्द, परेशान हैं भरथना के लोग

भरथना। हिन्दुस्तान संवाद भरथना रेलवे स्टेशन पर पिछले 30 वर्षों से ठहरने वाली...

संगम एक्सप्रेस का ठहराव बन्द, परेशान हैं भरथना के लोग
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 02 Dec 2020 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भरथना। हिन्दुस्तान संवाद

भरथना रेलवे स्टेशन पर पिछले 30 वर्षों से ठहरने वाली संगम एक्सप्रेस का ठहराव बन्द कर दिए जाने से क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। इससे भरथना तथा आसपास के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होगी। इस पूरे क्षेत्र के लोगों ने इस ट्रेन का ठहराव फिर से शुरु किए जाने की मांग की है।

रेल विभाग ने संगम एक्सप्रेस का ठहराव समाप्त कर दिया है। इससे क्षेत्रवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। एक दर्जन से अधिक क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर इस ट्रेन का ठहराव फिर से करने की मांग की है। इसमें रामजी पोरवाल, उमाशंकर मिश्रा, कमल लाल, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, सीता दीक्षित, लालजीत दिवाकर, अजय कुमार शामिल हैं। असित पाल ने कहा कि क्षेत्र की आबादी बढने के कारण रेल विभाग भरथना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढाने की अपेक्षा कम करने पर लगा है। संगम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रद्द होने से व्यापारियों, छात्रों की परेशानी बढी है। देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि भरथना रेलवे स्टेशन पर मात्र आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने के कारण नगर व क्षेत्र के लोगों को व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा के लिए महानगरों तक पहुंचने के लिए मजबूरी में यातायात के अन्य साधनों का उपयोग करना पडता है। दिनेश कुमार ने कहा कि यदि रेलवे स्टेशन भरथना पर संगम एक्सप्रेस समेत गोमती एक्सप्रेस या अन्य पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होने लगेगा, तब क्षेत्रवासियों का अधिक आवागमन होने से रेल विभाग के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें