आज से दोबारा शुरू होगी बंगलुरू के लिए सीधी उड़ान

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर से बंगलूरू के लिए शुक्रवार से दोबारा सीधी उड़ान शुरू...

offline
आज से दोबारा शुरू होगी बंगलुरू के लिए सीधी उड़ान
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , गोरखपुर
Fri, 22 Jan 2021 7:35 PM

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

गोरखपुर से बंगलूरू के लिए शुक्रवार से दोबारा सीधी उड़ान शुरू होगी। इससे नौकरीपेशा के साथ ही बंगलूरू में पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी लाभ होगा। यहां ट्रेन से जाने पर 45 घंटे का समय लग जाते हैं जबकि फ्लाइट से महज दो घंटे में ही यह दूरी तय हो जाएगी। नए साल पर गोरखपुर एवं उसके आस-पास के जिलों के तमाम लोगों को यहयादगार तोहफा, सांसद रवि किशन की पहल और एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई की सक्रियता से मिला है। विमान कंपनी इंडिगो 180 सीट की क्षमता वाले एयरबस की सेवा गोरखपुर से बंगलूरू के लिए शुरू कर रही है। बंगलूरू से यह विमान सुबह 8:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट लैंड करेगा और फिर 45 मिनट बाद सुबह 9ः15 बजे यहां से बंलूरू के लिए उड़ान भरेगा।

गोरखपुर से अब उड़ानों की संख्या पहुंची 10

इस सेवा के शुरू होने के साथ ही अब गोरखपुर से उड़ानों की कुल संख्या 10 हो जाएगी। इनमें दिल्ली-मुंबई के लिए तीन-तीन और हैदराबाद, प्रयागराज, कोलकाता के लिए एक-एक उड़ान शामिल है। दसवीं उड़ान बंगलूरू के लिए शुरू हो रही है। जल्द ही चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है।

30 नवंबर 2019 को बंद हुई थी बंगलूरू की हवाई सेवा

विमान कंपनी इंडिगो ने सात जनवरी 2019 को गोरखपुर से बंगलूरू के लिए उड़ान शुरू की थी। मगर तकनीकी वजहों से 30 नवंबर 2019 को विमान कंपनी ने बंगलूरू की उड़ान बंद कर दी थी।

22 जनवरी से गोरखपुर से बंगलूरू के लिए सेवा शुरू हो जाएगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौसम ने साथ दिया तो तय समय पर पहली उड़ान होगी।

प्रभाकर बाजपेई, निदेशक गोरखपुर, एयरपोर्ट

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Ahmedabad Chennai Pune Gorakhpur
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें