जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम चैम्पियन

बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के स्टेडियम में आयोजित महिलाओं की अंतर महाविद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता मंगलवार को मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम ने जीत लिया। प्रदर्शन के अधार पर पीयू की महिला टीम का चयन किया जाएगा। हैरानी इस बात की थी कि पीयू से सम्बद्ध आठ सौ से अधिक महाविद्यालय हैं लेकिन केवल चार टीमें ही हिस्सा लेने के लिए आईं। उसमें भी एक डा.अब्दुल कादिर खान की ओर से दो टीमें अपने दो कालेजों से भेजी गई थीं।

सुबह पहला मैच पीजी कालेज गाजीपुर और सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्ल्हपुर, गाजीपुर के बीच खेला गया, जिसमें सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय की टीम 19-8 के अन्तर से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज को एकतरफा मुकाबले में 10-05 से हरा दिया। फाइनल में मोहम्मद हसन पीजी कालेज व सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्ल्हपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। मोहम्मद हसन कालेज ने 29-14 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। तीसरे व चौथे स्थान के लिए पीजी कालेज गाजीपुर व नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज जौनपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें पीजी कालेज गाजीपुर ने 4-3 के अन्तर से नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज जौनपुर को पराजित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह अवकाश प्राप्त प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग पीजी कालेज गाजीपुर, पूर्व सचिव विपिन चन्द्र अस्थाना व सचिव खेलकूद परिषद डा. आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी के साथ मिलकर विजेता टीम को ट्राफी दी। इस मौके पर डा. प्रशान्त कुमार राय, रामधारी, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह व मोहम्मद हसन की पूर्व हाकी खिलाड़ी रहे किरमानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें