सरकार की क्विज प्रश्नोत्तरी में मनदीप को प्रशस्तिपत्र

गोमती सेवा समाज के सचिव व अध्यापक मनदीप सिंह ने भारत सरकार से आयोजित विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंदीप सिंह सहित प्रदेश से ग्यारह व देश से करीब सौ प्रतिभागियों को टॉप प्रतिभागी के रूप में चुना गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। इससे लोगों में खुशी है।

भारत सरकार से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से शिक्षित नागरिक व बुद्धजीवी भाग लेते हैं। सत्र 2018- 19 के लिए पूरे देश से टॉप-100 प्रतिभागियों का चुनाव किया गया। इसमें जिले के मनदीप सिंह भी हुए शामिल।मोहम्मदी क्षेत्र के रवीन्द्रनगर मियांपुर गांव के किसान त्रिलोक सिंह के पुत्र व गोमती सेवा समाज के सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, युवा मामले, खेल मंत्रालय व गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा आयोजित लेखन प्रतियोगिता व क्विज में भिन्न भिन्न विषयों जिसमें स्वतंत्रता संग्राम, पदम पुरुस्कार, खेल, तकनीक के सही उपयोग व युद्ध आदि पर अपने विचार देकर करते रहे हैं। इस बार उन्हें देश के श्रेष्ठ प्रतिभागियों में चुना गया। मनदीप सिंह यह उपलब्धि अपने परिवार व टीम गोमती के साथियों को समर्पित करते हुए कहते हैं कि परिवार के सहयोग और साथियों के प्रोत्साहन ही यह सम्भव हो पाया है। मिंयापुर गांव के संजय गांधी विद्यालय में अध्यापन कर रहे मनदीप सिंह तीन वर्ष पूर्व नेचर फोटोग्राफर सतपाल सिंह द्वारा शुरू की गई गोमती बचाओ मुहिम में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें