शिवाय सुपर किंग्स ने जीता एलपीएल खिताब

ललितपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे एलपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प रहा। अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन करके शिवाय सुपर किंग ने बरदेही ब्लास्टर को नौ रनों से हराकर एलपीएल ट्राफी अपने नाम कर ली।शिवाय सुपर किंग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 131 रन बनाए। शिवाय सुपर किंग की ओर से देवेंद्र राजा ने 34 रन, निर्दोष ने 28, पीके राजपूत ने 15 व देवेंद्र चीरा ने 13 रन बनाए। इस तरह शिवाय सुपर किंग ने निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। वहीं बरदेही ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुष्पेंद्र राजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, बाद में उनको मैन आफ द मैच पुरुस्कार दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बरदेही ब्लास्टर के बल्लेबाज आदित्य सेंगर ने 44 गेंदों में 52 रन बनाए जबकि जबकि अभिनव तोमर 19 रन ही बना सके। शेष बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे बरदेही ब्लास्टर अंतिम ओवर तक मात्र 122 रन बना सकी। शिवाय सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित व लव राजा और पी के राजपूत ने दो-दो विकेट लिए। देवेंद्र राजा ने एक विकेट लिया। निर्णायक की भूमिका में शिवकुमार तिवारी व प्रतीक श्रीवास्तव रहे। मैन आफ द टूर्नामेंट बने अभिनव तोमरललितपुर। शिवाय सुपर किंग के आलराउंडर खिलाड़ी अभिनव तोमर ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 131 रन बनाए और 13 विकेट लेकर मैन आफ द टूर्नामेंट बने। बरदेही ब्लास्टर के राघवेंद्र को बेस्ट कीपर व आदित्य सेंगर को बेस्ट फील्डर खिताब से नवाजा गया। वहीं शिवाय सुपर किंग्स के गेंदबाज लव प्रताप को अच्छी गेंदबाजी के लिए पुरुस्कृत किया गया।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें