ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनई ट्रेन, स्टॉपेज और समय पर संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज

नई ट्रेन, स्टॉपेज और समय पर संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज

MPs meeting with DRM

नई ट्रेन, स्टॉपेज और समय पर संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 23 Sep 2019 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐशबाग से दिल्ली वाया सीतापुर-शाहजहांपुर होते हुए एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए। इससे लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों के यात्रियों को एक साथ राहत मिलेगी। यह बात सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में सामने आई।

बैठक में कई सांसद और राज्यसभा सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ‘टेनी व राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेई ने ऐशबाग से नई दिल्ली वाया सीतापुर-शाहजहांपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने लखनऊ-सीतापुर बीच ट्रेनों को समय से संचालन की बात कही। सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर स्टेशन पर दो एस्केलेटर लगाने, पुलिस लाइन के पास क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज बनाने और लखनऊ-सीतापुर रूट का दोहरीकरण करने का सुझाव दिया। गोरखपुर सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चलाने, कौआबाग रेलवे कालोनी के पास निर्मित अंडरपास को जल्द पूरा करने, गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की बात कही।

बादशाहनगर और मेट्रो स्काईवॉक से जुड़े

लखनऊ सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम समय से पूरा करने, गोमतीनगर से लंबी दूरी की ट्रेनों का चलाने, स्टेशन के बगल से नई एप्रोच रोड निकालने, बादशाहनगर स्टेशन और मेट्रो को स्काई-वॉक से जोड़ने का सुझाव दिया। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि ने मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास सी-13 क्रॉसिंग पर दबाव कम करने के लिए पुन: समीक्षा करने का सुझाव दिया।

बाघ बादशाहनगर से चलाने की मांग

राज्यसभा सदस्य रवि प्रकाश वर्मा के प्रतिनिधि ने मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की बात कही। राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ल के प्रतिनिधि ने बाघ एक्सप्रेस को फिर से बादशाहनगर होकर चलाने की मांग की। बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत ने बुढ़वल स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव देने, सुढियामऊ स्टेशन के पास अंडर पास बनाने का सुझाव दिया। धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा ने सीतापुर में रेलवे कालोनियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत करने, महिला सुरक्षा पर जोर देने और दिव्यांगों के लिए शौचालय बनाने की मांग की।

खलीलाबाद-बहराइच पर भूमि अधिग्रहण जल्द हो

संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने खलीलाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो की फ्लोरिंग एवं शेड के निर्माण कराने, खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द करने, बहराइच के सांसद अक्षयबर लाल ने लखनऊ-गोंडा-बहराइच के बीच रेल नेटवर्क जोडऩे, बहराइच-जरवल रोड तक नई रेल लाइन बनाने, वाराणसी से चलने वाली ट्रेन को बहराइच तक चलाने, बहराइच-बलिया के बीच ट्रेन चलाने की बात कही।

टिकट काउंटर की सुविधा की मांग

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाने, टिनिच, मुंडेरवा एवं गौर स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने, कुली शेल्टर बनाने, श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने झारखंडी स्टेशन क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का सुझाव दिया। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने पर्यटन की बढऩी पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने, हावड़ा तक ट्रेन चलाने, मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स का निर्माण करने, सुशासन एक्सप्रेस को बढ़नी तक चलाने और नौगढ़ स्टेशन का नाम बदल कर सिद्धार्थनगर करने का सुझाव दिया।

अंडरपास और रेल कालोनियों की मरम्मत की मांग

कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि ने गोंडा में रेलवे कालोनियों की मरम्मत, जुगौली क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने, गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने मनकापुर स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव, अयोध्या के लिए डायवर्जन प्वाइंट बनाने, नवाबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई बढ़ाने, महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि ने गोरखपुर-लखीमपुर का ठहराव ब्रिजमनगंज पर करने का सुझाव दिया। बैठक में महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक/सामान्य आनंद ऋषि श्रीवास्तव, डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक व कई विभागों के विभागध्यक्ष भी मौजूद रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें