जोन एक व दो में गंदगी व पानी संकट से लोग बेहाल

lko

offline
जोन एक व दो में गंदगी व पानी संकट से लोग बेहाल
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , लखनऊ
Tue, 4 Feb 2020 10:04 PM

लखनऊ। निज संवाददाताफरवरी माह के पहले मंगलवार को नगर निगम जोन एक व दो लोकमंगल दिवस का आयोजन किया गया। महापौर ने जनता की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जोन एक में लोक मंगल दिवस लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। जिसमें हजरतगंज निवासी राजेश शुक्ला ने महापौर से बदहाल सफाई व्यवस्था की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में एक हफ्ते से सफाई नहीं हुई है। जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी लालमणि यादव को सफाई करवाने के लिए निर्देशित कर सफाई करवायी। वहीं, खुर्शेदबाग निवासी सुनील गौतम ने महापौर से क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरे से होने वाली दिक्कतों की शिकायत की। महापौर ने मार्ग प्रकाश अभियन्ता को तत्काल एलईडी लगाने के लिए निर्देशित किया।सम्राटवाली गली में लगेगा सबमर्सिबल पंप ऐशबाग स्थित जोन दो जोनल कार्यालय में आयोजित लोक मंगल दिवस कुल 31 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें अभियन्त्रण की तीन, जलकल की सात, सफाई की दो, कर विभाग की 10, मार्ग प्रकाश की दो, प्रवर्तन की चार और अन्य तीन शिकायतें दर्ज की गईं। चारबाग में होटल सम्राट वाली गली में रहने वाले लालाराम द्विवेदी ने बताया कि मोहल्ले में काफी समय से पीने के पानी की दिक्कत है। आए दिन जलापूर्ति संकट बना रहता है। महापौर ने नगर अभियंता को मोहल्ले में सबमर्सिबल पंप व टंकी लगाने का निर्देश दिया। ऐशबाग के रहने वाले राम शंकर यादव ने महापौर को बताया कि मोहल्ले में सीवर उफनाने की समस्या से जीना दुश्वार है। महापौर ने जलकल अभियन्ता को तत्काल सीवर सफाई का निर्देश दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, पार्षद रजनीश गुप्ता 'बॉबी, राजेश मालवीय, राजेश दीक्षित 'राजू', राजीव कृष्ण त्रिपाठी, जोनल अधिकारी व नगर अभियंता समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

आपके शहर के सारे जरूरी फोन नंबर्स जानें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Lko
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें