ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोमती एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफार्म बदला, यात्रियों ने की शिकायत

गोमती एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफार्म बदला, यात्रियों ने की शिकायत

Railway

गोमती एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफार्म बदला, यात्रियों ने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 21 Jun 2018 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गोमती एक्सप्रेस से यात्रियों का सफर मुसीबत भरा होता जा रहा है। रोजाना ट्रेन चारबाग से नई दिल्ली के लिए देरी से चल रही है। एक तरफ लेटलतीफी ने यात्रियों का जूझना पड़ रहा है, वहीं ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से पहले अचानक से प्लेटफार्म बदल जाने से यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। गुरुवार यात्रियों ने परेशान होकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

गोमती एक्सप्रेस बुधवार देरी से रवाना होने के प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना हुई थी। गुरुवार भी ट्रेन अपने समय से करीब ढाई घंटे की देरी से सुबह 08.25 बजे रवाना हुई। अममून ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से जाती थी। यात्रियों को भी ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक से जाने की सूचना मिली थी। लेकिन, अचानक एनाउंसमेंट के जरिये ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाने की जानकारी हुई, जिसने यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया। इससे नाराज होकर यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई।

--------------------------------

राज्यरानी का संचालन बिगड़ा, आगरा इंटरसिटी आज रवाना हुई

लखनऊ। जंक्शन स्टेशन से दोपहर 02.40 बजे मेरठ जाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट गुरुवार समय पर रवाना नहीं हो सकी। इसको लेकर यात्रियों स्टेशन पर यात्री बिफर पड़े। यात्रियों ने शिकायत की ट्रेन लगातार देरी से रवाना हो रही है। दरअसल, झांसी से चलकर जंक्शन आने वाली ट्रेन 11109 झांसी इंटरसिटी यही टर्मिनेट होती है और यहीं से फिर 22454 राज्यरानी बनकर मेरठ जाती है।

गुरुवार को झांसी इंटरसिटी समय पर नहीं चली, जिसके राज्यरानी का संचालन बिगड़ गया। सुबह तड़के 06.10 बजे चलने वाली झांसी पौने नौ घंटे देरी से दोपहर 02.55 बजे झांसी से चली। इसके चलते ट्रेन को लखनऊ आने में समय लग गया और मेरठ जाने वाली यात्री इंतजार ही करते रहे। रात्रि करीब 10 बजे ट्रेन जंक्शन पहुंची, जिसके बाद मेरठ के लिए यात्री रवाना हुए।

16 घंटे बाद रवाना हुई आगरा इंटरसिटी

बुधवार लखनऊ जंक्शन आने वाली इंटरसिटी 20 घंटे बाद गुरुवार सुबह 8.10 बजे पहुंची। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने ट्रेन को जैसे-तैसे तैयार कर आगरा के लिये सुबह 8.30 बजे ही रवाना कर दिया। इससे पहले आगरा इंटरसिटी के आरक्षित यात्री अपने टिकट निरस्त कराकर वैकल्पिक साधनों से रवाना हो चुके थे। सुबह ट्रेन से दैनिक यात्रियों ने अपना सफर पूरा किया।

--------------------------------------

30 घंटे बाद भी नहीं चली मुम्बई-गोरखपुर

लखनऊ। मुम्बई से गोरखपुर चलने वाली ट्रेन 12598 साप्ताहिक जनसाधारण गुरुवार भी नहीं चल सकी। ट्रेन बुधवार मुम्बई से रवाना होनी थी। ट्रेन 12597 गोरखपुर-मुम्बई की लेटलतीफी के चलते ट्रेन 12598 जनसाधारण का संचालन बिगड़ गया। इसके चलते चारबाग से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें आई। इसके अलावा 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस 16 घंटे, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 14 घंटे,15058 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 घंटे, 13258 आनंद विहार-दानापुर व 14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 10 घंटे, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 9 घंटे, 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 8 घंटे एवं 13006 पंजाब मेल 7.30 घंटे के साथ अन्य ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें