ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया ऐशबाग स्टेशन का निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया ऐशबाग स्टेशन का निरीक्षण

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया ऐशबाग स्टेशन का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Sep 2018 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददातापूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने सोमवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऐशबाग रेलवे स्टेशन तैयार हो रहे द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य देखा और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीडी शर्मा, सीसीएम शिवराज सिंह, सीएमई एके सिंह व सीओएम आलोक सिंह मौजूद थे। महाप्रबंधक ने इस दौरान ऐशबाग-डालीगंज के बीच नई रेल लाइन का निरीक्षण भी किया। महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान ऐशबाग रेलवे स्टेशन मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय और प्लेटफार्म पर स्वच्छता का मुआयना किया। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाये जाने की बात कहीं। अधिकारियों ने ऐशबाग डालीगंज के बीच ट्राली निरीक्षण भी किया। महाप्रबंधक ने सबसे अधिक जोर द्वितीय प्रवेश द्वार जल्द बनाए जाने की बात कहीं। ताकि यहां से यात्रियों का आवागमन जल्द शुरू हो सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें