ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ25 जनवरी से नए कलेवर में रवाना होगी चण्डीगढ़ एक्सप्रेस

25 जनवरी से नए कलेवर में रवाना होगी चण्डीगढ़ एक्सप्रेस

Railway

25 जनवरी से नए कलेवर में रवाना होगी चण्डीगढ़ एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 22 Jan 2019 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग से चण्डीगढ़ जाने वाली ट्रेन 12231 चण्डीगढ़ एक्सप्रेस 25 जनवरी से नए कलेवर में रवाना होगी। ट्रेन के सभी 21 कोच में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत इन कोचों में बदलाव किया जा रहा है। इसमें पुराने कोचों वाली कुछ चुनिंदा ट्रेनें ही शामिल की गई हैं। इसमें सबसे पहले चण्डीगढ़ एक्सप्रेस के आतंरिक रंगरूप में बदलाव कर उन्हें खूबसूरत और सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही बाहर से इसके रंग में भी बदलाव हुआ है। अब इसके हर हल्के पीले सुनहरे रंग के होंगे। रेलवे ने इस पर करीब 60 लाख रुपये खर्चे हैं। इसका एक रैक पूरी तरह तैयार हो गया है। ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, छह जनरल समेत दो एसएलआर मिलाकर कुल 21 कोच होंगे। अधिकारियों ने बताया कि चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का दूसरा रैक भी अगले 20 दिन में पूरी तरह बदल लिया जाएगा और ट्रैक पर दौड़ने लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें