ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगुरुग्राम को जोड़ने वाली डबल डेकर डेढ़ साल बाद भी नहीं चली

गुरुग्राम को जोड़ने वाली डबल डेकर डेढ़ साल बाद भी नहीं चली

Railway

गुरुग्राम को जोड़ने वाली डबल डेकर डेढ़ साल बाद भी नहीं चली
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 22 Jan 2019 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर को जयपुर तक चलाने की रेलवे की कवायद अभी तक अधूरी लटकी है। ये वही डबल डेकर है जिसमें पहली बार गुरुग्राम को लखनऊ से जयपुर डबल डेकर के रास्ते में जोड़ा गया। करीब डेढ़ साल पहले इसके लिए रूट का सर्वेक्षण, स्टेशनों का चयन, समय सारिणी तक तैयार कर ली गई। लेकिन, ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली। इसको चलाने को लेकर पशोपेश की स्थितियां पैदा हो गई हैं। अब एक बार फिर रेलवे बोर्ड स्तर पर मंथन शुरू हो गया है।

दिल्ली से जयपुर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन की जगह रेलवे अधिकारियों ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर को ही जयपुर तक एक ही रैक में चलाने का फैसला लिया था। इस ट्रेन को चलाने के लिए सारी तैयारियां भी की गईं। ट्रेन को चलाने के लिए शेड्यूल तक निर्धारित हुआ। लेकिन, ट्रेन अभी तक नहीं चली है। यह हाल तब है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री शहर में रेलवे के कई आयोजनों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली। रेलवे अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। सूत्रों की मानें तो होली से पहले ट्रेन के संचालन पर रेलवे बोर्ड अपनी मुहर लगा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें