ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाराणसी मंडल में सब-वे कार्य से कृषक और राप्तीसागर प्रभावित

वाराणसी मंडल में सब-वे कार्य से कृषक और राप्तीसागर प्रभावित

Railway

वाराणसी मंडल में सब-वे कार्य से कृषक और राप्तीसागर प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 22 May 2019 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-रजवाड़ी व काजीपुर-सारनाथ और लखनऊ के गोरखपुर-गोण्डा रूट पर सीमित ऊंचाई के सब-वे बनाए जाने हैं। यह काम 27 मई को शुरू होगा। इसके चलते कृषक और राप्ती सागर प्रभावित रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य के चलते 25 को राप्ती सागर एक्सप्रेस बदले रूट और 27 व 28 को कृषक का आंशिक निरस्त होकर चलेगी।

आंशिक निरस्त

- 27 मई को ट्रेन 15008 लखनऊ-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जाएगी। यह ट्रेन मऊ से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी।

- 28 मई को ट्रेन 15007 वाराणसी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलेगी और लखनऊ आएगी। यह ट्रेन वाराणसी से मऊ के बीच निरस्त रहेगी।

एलटीटी बदले मार्ग से गुजरेगी

- 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस 25 मई को अपने मार्ग गोण्डा-मनकापुर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते गुजरेगी।

ये ट्रेनें रोककर चलेंगी

- 25 मई को एलटीटी से चलने वाली एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस एनई रेलवे मंडल में 105 मिनट रोककर गुजरेगी।

- 25 मई को बांद्रा से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुविधा स्पेशल एनई रेलवे में 25 मिनट रोककर चलेगी।

- 25 मई को कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस एनई रेलवे पर 50 मिनट रोककर रवाना होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें