ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे बोर्ड ने अधिकारियों के पदनाम बदलें

रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों के पदनाम बदलें

Railway

रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों के पदनाम बदलें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 18 Jun 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आईआरटीएस) अधिकारी अब ‘प्रबंधक नहीं ‘आयुक्त कहकर बुलाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों के पदनाम में बदलाव कर दिया है। मसलन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जल्द ही अपर अथवा संयुक्त आयुक्त (राजस्व) लिखते नजर जाएंगे।

रेलवे बोर्ड जल्द ही सभी वाणिज्य प्रबंधक, ऑपरेशन प्रबंधक, परिवहन प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात प्रबंधक एवं परियोजना प्रबंधक समेत अन्य के नाम बदलने जा रहा है। रेलवे ने बोर्ड स्तर पर मुख्य प्रबंधकों को मुख्य आयुक्त ऑपरेशन और रेवेन्यू में बांट दिया है। जबकि मंडल स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को उप आयुक्त और वरिष्ठ मंडल अधिकारियों को अपर व संयुक्त आयुक्त राजस्व और ऑपरेशन में बांट दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें