ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदोहरीकरण से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यात्रियों को 24 तक उठानी पड़ेगी परेशानी

दोहरीकरण से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यात्रियों को 24 तक उठानी पड़ेगी परेशानी

रायबरेली के कुन्दनगंज रेलवे स्टेशन के पास दोहरीकरण का काम चलने के कारण एक जोड़ी पैसेन्जर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं अन्य 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर सुलतानपुर व फैजाबाद के रास्ते भेजा जाएगा।...

दोहरीकरण से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यात्रियों को 24 तक उठानी पड़ेगी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Thu, 21 Nov 2019 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली के कुन्दनगंज रेलवे स्टेशन के पास दोहरीकरण का काम चलने के कारण एक जोड़ी पैसेन्जर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं अन्य 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर सुलतानपुर व फैजाबाद के रास्ते भेजा जाएगा। इस अवधि में टिकट कैंसिल कराने पर विभाग द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों को निरस्त कर दिए जाने व रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि कुन्दनगंज के पास काम के चलते लखनऊ से प्रयागघाट को जाने वाली 54254 व 54256 अप व डाउन प्रयागराज पैसेन्जर ट्रेन को 24 नवंबर तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं 14219 व 14220 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन अप व डाउन 23 नवंबर तक रायबरेली तक ही चलेगी।

12875 अप तथा 12876 डाउन नीलांचल एक्सप्रेस तथा हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली अप व डाउन पंजाब मेल एक्सप्रेस को सुलतानपुर के रास्ते भेजा जाएगा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि 12355 व 12356 अप व डाउन अर्चना एक्सप्रेस तथा 13168 आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर फैजाबाद से भेजा जाएगा। इस रूट डायवर्जन से फुरसतगंज, जायस, बनी, गौरीगंज, अमेठी, मिश्रौली व अन्तू आदि रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को 24 नवंबर तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें